बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी 42 साल की हैं और उन्होंने शादी नहीं की है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें किसी बात की जल्दी नहीं, वह एक अच्छे लड़के के इंतजार में आराम से बैठी हैं. एक्ट्रेस का यह भी कहना है कि सोसाइटी में होने वाली चीजों को देखते हुए वह दुखी महसूस करती हैं, इसलिए भी शायद वह शादी को लेकर कुछ नहीं सोचती हैं. शमिता का मानना है कि शादी के बाद पार्टनर्स एक-दूसरे की इज्जत नहीं करते हैं.
शमिता ने कही यह बात
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में शमिता शेट्टी ने कहा था, "लोगों ने शादी की है और उसके बाद भी वे अपनी पसंद की चीजें कर रहे हैं. वे अपने पार्टनर्स की उस तरह इज्जत नहीं कर रहे हैं, जितनी उन्हें करनी चाहिए. वे अभी भी उसी तरह के रिलेशनशिप रख रहे हैं जो वे शादी से पहले रखते आए थे. आज मैं प्यार में विश्वास नहीं रखती हूं. शादी करने में भरोसा नहीं रखती. अगर चीजें नहीं बैठती हैं तो अलग होकर अपने-अपने रास्ते पर निकल जाओ. मेरे लिए यह चीजें नहीं हैं."
राखी पर शिल्पा का शमिता को सरप्राइज, BB OTT में भेजा मैसेज, कहा- जरूरत में बने एक दूसरे के भाई
क्या मां की ओर से लाइफ में सेटल होने का दबाव रहा? इस पर शमिता ने कहा कि मैं उसे प्रेशर नहीं कहूंगी, क्योंकि हर माता-पिता अपने बच्चे को लाइफ में सेटल होते देखना चाहते हैं. जब मेरे पापा हमें छोड़कर गए तो मेरी मां चिंतित हो गई थीं और मेरे ऊपर पूरा फोकस आ गया था. हालांकि, मैंने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया और न ही परेशान हुई.
BB OTT: राकेश ने शमिता शेट्टी को किया Kiss, गहरा हो रहा है कनेक्शन
शिल्पा को भी अब कोई चिंता नहीं मेरी, क्योंकि वह समझ चुकी हैं कि मैं अपनी राह खुद बना सकती हूं. जब भी शादी होनी होगी, हो जाएगी. मेरी दरवाजे खुले हैं, लेकिन सच कहूं, मुझे ऐसा अभी तक कोई मिला ही नहीं, जिसके साथ मैं पूरी जिंदगी बिताने का सोच सकूं. बता दें कि इस समय शमिता शेट्टी टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' पर नजर आ रही हैं. करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
aajtak.in