बिग बॉस 13 से सबकी चहेती बनी शहनाज गिल को अभी तक फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. शहनाज के सपोर्ट में उनकी फैन आर्मी हमेशा खड़ी रहती है. अब एक बार फिर शहनाज के फैंस अपनी स्टार के सपोर्ट में खड़े हैं.
शहनाज को सपोर्ट, ट्रोल हुआ AltBalaji
दरअसल, शहनाज गिल अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के अपकमिंग प्रोजेक्ट वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल को प्रमोट करने के लिए लाइव आई थीं. यहां तक तो सब सही जा रहा था. बात तब बिगड़ी जब ओटीटी प्लेटफॉर्म जिसपर सिद्धार्थ का प्रोजेक्ट रिलीज हो रहा है यानि ऑल्ट बालाजी ने शहनाज को ट्रोल करने वाला एक ट्ववीट लाइक किया. हेटर ने ट्ववीट में शहनाज के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी थीं. बस इसी पर शहनाज के फैंस भड़क गए हैं. वे Shame of AltBalaji ट्रेंड करा रहे हैं.
अनुपम खेर ने दिया पत्नी किरण का हेल्थ अपडेट, बताया हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डी नीरो पूछते हैं हाल
शहनाज के फैंस ऑल्ट बालाजी से माफी की मांग कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- यहां किसी का फैन होने की बात नहीं है लेकिन ये शहनाज की इज्जत का सवाल है. वो सम्मान की हकदार हैं. देर होने से पहले माफी मांग लो.
एक बच्चे की मां को डेट करने पर बोले अर्जुन, मलाइका के अतीत का सम्मान करता हूं
कई लोगों का ऐसा भी कहना है कि प्लेटफॉर्म को उन लोगों को सबक सिखाना चाहिए जो शहनाज को ट्रोल कर रहे हैं मगर यहां तो उल्टा वे उसके ट्वीट को लाइक कर रहे हैं. बता दें कि ट्रोलर का ट्वीट अब दिखाई नहीं दे रहा है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब शहनाज का फैंडम डंटकर उनके सपोर्ट में आया हो. पंजाब की शहनाज गिल ने बिग बॉस में अपने चुलबुले अंदाज से सभी का दिल जीता था.
aajtak.in