Shark Tank India 2: 'आप हमें पसंद आ गए-शादी की डेट...', अनुपम मित्तल से बोलीं नमिता थापर, लोग बोले- ये बिजनेस शो या फिर ड्रामा...

शार्क टैंक इंडिया में शो की जज नमिता थापर अपने को-जज अनुपम मित्तल से मस्ती-मजाक करती दिखीं. नमिता ने मस्ती में अनुपम मित्तल से शादी की तारीख पक्की करने को कहा. लेकिन लोगों को ये पसंद नहीं आया. यूजर्स शो को ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
अनुपम मित्तल और नमिता थापर अनुपम मित्तल और नमिता थापर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बिजनेस डील्स करने के साथ शो के जजेस आपस में खूब मस्ती मजाक भी करते हैं. अब लगता है कि शार्क टैंक इंडिया शो में भी प्यार की हवाएं चलने लगी हैं. अरे ये हम नहीं...बल्कि रीसेंट एपिसोड देखने के बाद लोगों का कहना है. 

डेटिंग शो बना शार्क टैंक इंडिया?

Advertisement

दरअसल, शार्क टैंक इंडिया में शो की जज नमिता थापर अपने को-जज अनुपम मित्तल से मस्ती-मजाक करती दिखीं. एंटरप्रेन्योर ने जब ड्रिंक के साथ अपने कॉन्सेप्ट के बारे में पिच किया, तो अनुपम मित्तल ने उनकी ड्रिंक्स बाकी जजेस को ऑफर कीं. नमिता थापर इस दौरान अनुपम मित्तल को मस्ती में टीज करती दिखीं. नमिता ने मस्ती में अनुपम मित्तल से शादी की तारीख पक्की करने को कहा. 

 

दरअसल, अनुपम मित्तल मैट्रिमोनियल साइट Shaadi.com के CEO हैं. ऐसे में नमिता थापर ने उन्हें टीज करने का मौका नहीं गंवाया. उन्होंने अनुपम मित्तल से मजाकिया अंदाज में कहा- हम आपको देखने आए हैं और आप हमें पसंद आ गए. अब शादी की तारीख जल्दी पक्की करिए. इसपर अनुप मित्तल हंसते हुए कहते हैं- वाह...वाह. बाकी शार्क्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. 

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Advertisement

शो के प्रोमो वीडियो पर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों को शार्क्स के बीच की मस्ती एंटरटेनिंग लग रही है, तो वहीं कई लोगों का कहना है कि शार्क टैंक इंडिया बिजनेस शो से ज्यादा ड्रामा शो बनता जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा- इस साल का शार्क टैंक बिजनेस शो कम और ड्रामा शो ज्यादा लग रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या हो गया है यार इस शो को... ये फेयरीटेल टाइप शो बन चुका है. वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि वो अशनीर ग्रोवर को मिस कर रहे हैं. अशनीर ग्रोवर के कई फैंस उन्हें शो में वापस लाने की डिमांड भी कर रहे हैं. आपकी क्या राय है शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के बारे में?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement