Bigg Boss 16: पहले Kiss मांगी, अब Soundarya Sharma के इनर गारमेंट्स पर Shalin Bhanot का गंदा मजाक, सलमान खान लगाएंगे क्लास?

शालीन ने सौंदर्या के इनर गारमेंट्स को देखकर गंदा जोक मारा. शालीन कहते हैं- बचपन से मुझे एक ही ब्रांड (Calvin Klein) चाहिए था. सौंदर्या उस वक्त तो शालीन के मजाक पर हंसती हैं. बाद में गौतम विग से शालीन की शिकायत करती हैं. शालीन की सौंदर्या के लिए की गई ये बातें सुनकर गौतम को अच्छा नहीं लगा.

Advertisement
सौंदर्या-शालीन भनोट सौंदर्या-शालीन भनोट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बिग बॉस 16 में लगता है कंटेस्टेंट्स ने स्क्रीन पर दिखने और फुटेज खाने के लिए लव एंगल को ज्यादा ही तवज्जो दे दी है. तभी तो हर दूसरा सेलेब्रिटी अपना लव एंगल क्रिएट करने की कोशिश करता दिख रहा है. शालीन को टीना पसंद है और गौतम विग को सौंदर्या, इस क्लियेरिटी के बीच शालीन का कभी सौंदर्या को किस करना तो कभी cheesy लाइन मारना, हैरान करता है.

Advertisement

शालीन ने ये क्या कह दिया?

बीते एपिसोड में शालीन भनोट, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा बातचीत कर रहे थे. इस दौरान शालीन ने सौंदर्या के इनर गारमेंट्स को देखकर गंदा जोक मारा. शालीन कहते हैं- बचपन से मुझे एक ही ब्रांड (Calvin Klein) चाहिए था. सौंदर्या उस वक्त तो शालीन के मजाक पर हंसती हैं. बाद में गौतम विग से शालीन की शिकायत करती हैं. सौंदर्या ने गौतम से कहा- मुझे नहीं मालूम चला कि मैंने Calvin Klein पहनी है. मगर शालीन ने ये नोटिस किया. शालीन ने कहा कि मेरे पास एक गंदा मजाक है. शालीन ने बताया कि उन्हें Calvin Klein बचपन से पसंद है.    

सौंदर्या के लिए किया भद्दा कमेंट

शालीन की सौंदर्या के लिए की गई ये बातें सुनकर गौतम को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. क्योंकि गौतम सौंदर्या को पसंद करते हैं. इसलिए इससे पहले भी जब सौंदर्या ने शालीन को गाल पर किस किया था तो गौतम ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. गौतम ने सौंदर्या को समझाया कि उन्हें तभी शालीन के जोक पर रिएक्ट करना चाहिए था. उन्हें बताना था कि ये मजाक उन्हें पसंद नहीं आया है. गौतम ने अपने दोस्त शालीन के लिए ये तक कह डाला कि उनके इरादे सही नहीं हैं. इसलिए सौंदर्या को शालीन को उनके साथ फ्लर्ट करने से रोक देना चाहिए. 

Advertisement

सलमान लगाएंगे शालीन की क्लास?

पहले हफ्ते में शालीन भनोट ने सेफ गेम खेला था. मगर सेकंड वीक में शालीन अपनी हरकतों और बयानों से कंट्रोवर्सी  क्रिएट कर रहे हैं. देखना होगा वीकेंड का वार सलमान खान शालीन के इस बिहेवियर पर कैसे रिएक्ट करते हैं. शालीन के इस रवैये को सोशल मीडिया यूजर्स ओवरएक्टिंग और फेक बता रहे हैं. शालीन आगे आगे रियलिटी शो में और क्या बवाल मचाते हैं, देखना मजेदार होने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement