क्या साराभाई vs साराभाई का आएगा तीसरा सीजन? रत्ना पाठक ने कहा ये

साराभाई वर्सेज साराभाई में माया और मोनिषा के बीच खट्टी-मीठी नोंक झोंक ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. शो के स्टार्स की बात करें तो एक्ट्रेस रुपाली इन दिनों राजन शाही के फेमस शो अनुपमां में नजर आ रही हैं. वहीं सुमीत राघवन शो वागले की दुनिया में राजेश वागले का किरदार निभा रहे हैं. सतीश शाह और रत्ना पाठक ने कई एक से बढ़कर फिल्में की.

Advertisement
साराभाई वर्सेज साराभाई साराभाई वर्सेज साराभाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

साराभाई वर्सेज साराभाई का पहला सीजन कल्ट क्लासिक स्टेटस रखता है. शो की गिनती आइकॉनिक शोज में होती है. इसमें रत्ना पाठक (माया), सतीश शाह (इंदू साराभाई), रुपाली गांगुली (मोनिषा) और सुमीत राघवन जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. सभी स्टार्स को खूब प्यार मिला. इसका दूसरा सीजन 2017 में आया. हालांकि, इस सीजन को उतना प्यार और नेम फेम नहीं मिला जितना पहले सीजन ने कमाया. अब एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने शो के तीसरे सीजन के बारे में बात की.

Advertisement

आएगा साराभाई का तीसरा सीजन?
पिंकविला से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- 'Well well well! कभी कभी बेस्ट को वहीं छोड़ देना ही सबसे अच्छा होता है जहां वो है. मुझे नहीं लगता कि साराभाई 2, साराभाई 1 के समान था. इसलिए शायद हमें एक ही ग्रुप के लोगों के साथ मिलकर कुछ अलग करना चाहिए. मेरा मतलब है कि ऐसा नहीं है कि हम केवल साराभाई ही कर सकते हैं.'

 संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करेंगे शाहरुख, इन गानों में दिखाए रोमांस के 10 रंग
 

साराभाई वर्सेज साराभाई में माया और मोनिषा के बीच खट्टी-मीठी नोंक झोंक ने फैंस को खूब एंटरटेन किया. शो के स्टार्स की बात करें तो एक्ट्रेस रुपाली इन दिनों राजन शाही के फेमस शो अनुपमां में नजर आ रही हैं. वहीं सुमीत राघवन शो वागले की दुनिया में राजेश वागले का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के गुरुद्वारा फैसिलिटी को दान दिए 2 करोड़ रुपये, बोले- सिखों की सेवा को सलाम

सतीश शाह और रत्ना पाठक ने कई एक से बढ़कर फिल्में की. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. रत्ना फिल्मों में एक्टिव हैं. वो तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ में उनकी मां के रोल में नजर आई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement