BB15 Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर बरसे Salman Khan, '...तुम भीख मांगते शो से बाहर जाने के लिए'

कलर्स के सोशल मीडिया पेज पर शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा- प्रतीक मैं वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता. इसका क्या मतलब था जो तुम राजीव को बोल रहे थे.

Advertisement
सलमान खान-प्रतीक सहजपाल सलमान खान-प्रतीक सहजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • सलमान ने लगाई प्रतीक की क्लास
  • राजीव अदातिया का किया सपोर्ट
  • जय भानुशाली भी सलमान के निशाने पर

बिग बॉस के वीकेंड का वार का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. शनिवार के एपिसोड में सलमान खान एक नहीं बल्कि तीन-तीन घरवालों की क्लास लगाते दिखेंगे. सलमान खान ने जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज को फटकार लगाई. अपनी इस रिपोर्ट में हम प्रतीक सहजपाल के बारे में बात करते हैं. 

सलमान ने लगाई प्रतीक सहजपाल की क्लास, कही ये बात

Advertisement

कलर्स के सोशल मीडिया पेज पर शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल को खूब खरी खोटी सुनाई. सलमान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा- प्रतीक मैं वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता. इसका क्या मतलब था जो तुम राजीव को बोल रहे थे. मैं तुमपर जोक्स बनाऊं ? तो तुम दो सेकंड में रो दोगे. तुम लाइन क्रॉस कर रहे हो. तुम्हारे साथ मैं ही होना चाहिए था, तुम भीख मांगते इस घर से बाहर जाने के लिए. 

Aryan Khan को फंसाकर रचा करोड़ों की वसूली का चक्रव्यूह? NCB ने किया साजिश को नाकाम
 

प्रोमो वीडियो में सलमान खान को सफाई देते हुए प्रतीक सहजपाल कहते हैं कि उनके बयान का ये मतलब नहीं था. प्रतीक कसम भी खाते हैं. लेकिन सलमान खान का गुस्सा तब भी कम नहीं होता. पूरी बात क्या है और किसलिए सलमान खान प्रतीक पर बुरी तरह भड़के हैं, इसका खुलासा तो आने वाले एपिसोड में ही होगा.

Advertisement

Rubina Dilaik के नए गाने का पोस्टर आउट, Shah Rukh Khan फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज
 

सलमान खान ने पहले हफ्ते भी प्रतीक को उनकी हरकतों और एग्रेशन के लिए डांटा था. फिर प्रतीक में काफी सुधार भी देखने को मिला है. इसकी दबंग खान ने भी तारीफ की थी. लेकिन अब इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल फिर से सलमान खान के निशाने पर आ गए हैं. देखना होगा इससे प्रतीक की गेम पर कितना असर पड़ता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement