Saas Bahu aur Flamingo टीजर: बहुएं खेल रहीं खूनी खेल, देखकर सहम जाएंगे नया अंदाज

होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' का टीजर DisneyPlus Hotstar पर रिलीज कर दिया गया है. सीरीज की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़ियां हैं. ट्रेलर में रानी बा सावित्री देवी के रोल में डिंपल कपाड़िया अपनी परफॉर्मेंस से डराती दिखीं.

Advertisement
डिंपल कपाड़िया डिंपल कपाड़िया

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

2000 में टेलीविजन पर एकता कपूर के सीरियल्स का क्रेज था. इसी साल वो दर्शकों के लिए 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो लेकर आई थीं. 8 साल तक इस सीरियल ने दर्शकों का मनोरंजन किया. 2008 में जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का फाइनल एपिसोड आया, तो हर किसी का दिल टूट गया. पर अब खुश हो जाइए. ओटीटी पर 'क्योंकि सास भी..' का मॉर्डन वर्जन रिलीज होने जा रहा है. पुराने टाइ़टल ट्रैक के साथ सीरीज का नया टीजर लॉन्च कर दिया गया है. 

Advertisement

रिलीज हुआ 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' का टीजर
होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' का टीजर DisneyPlus Hotstar पर रिलीज कर दिया गया है. सीरीज की लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़ियां हैं. शो में वो रानी बा सावित्री देवी के रोल में दिखेंगीं. टीजर में सावित्री देवी पहले आम महिला की तरह घर में पूजा-पाठ करती हुई दिख रही हैं. सारे चेहरे हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं. ठीक उसी तरह जैसे 'क्योंकि सास भी..' के टाइटल ट्रैक में तुलसी विरानी (स्मृति ईरानी) दर्शकों को अपने घरवालों से मिलवाती हैं.

खैर, टीजर का ट्रैक आगे बढ़ता है और डिंपल कपाड़िया लेडी डॉन की तरह हाथ में बंदूक थाम लेती हैं. ये बंदूक सिर्फ उन्होंने डराने के लिए नहीं उठाई थी, बल्कि चलाकर एक मर्डर भी किया है. 58 सेकेंड का टीजर में डिंपल के अलावा राधिका मदान के हाथ भी खून से सने नजर आए. एक्ट्रेसेस की पावरफुल परफॉर्मेंस चंद सेकेंड के लिए स्क्रीन से इधर-उधर नहींं भटकने देती है. 

Advertisement

कब देख सकेंगे सीरीज?
टीजर देखकर अगर आप सीरीज देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं, तो अब इसकी रिलीज डेट भी जान लीजिए. डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान स्टारर शो 5 मई से DisneyPlus Hotstar पर स्ट्रीम होगा. सीरीज में आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल, ईशा तलवार, अंगिरा धर  और मोनिका डोगरा जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. 

ओटीटी शो पर बात करते हुए डिंपल कपाड़िया ने कहा था,  'सास, बहू और फ्लैमिंगो' एक ऐसी कहानी है जो आम लोगों को जुनून और अराजकता से भरी दुनिया में पावरफुल दिखाती है. इसमें महिलाओं की दमदार परफॉर्मेंस दिखाई देगी, जो अकसर केवर पुरुषों द्वारा निभाई जाती है. 

टीजर रिलीज के साथ मेकर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कमजोर दिलवाले इसे ना देखें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement