टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की रियल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है. पिछले कुछ समय से उनके निजी जीवन में उथल-पुथल मची हुई है. उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनपर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने रूपाली के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जो काफी तेजी से वायरल हो गया था. जवाब में रूपाली ने भी सौतेली बेटी को लीगल नोटिस भेजा था, जिसके बाद ईशा ने उनके खिलाफ किया गया पोस्ट हटा दिया था.
फिलहाल उनके पिता और रूपाली के पति ने भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधी हुई है. कई लोगों को लगने लगा था कि ईशा ने ये सब लाइमलाइट पाने के लिए किया था. लेकिन अब ईशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट किया है. ईशा ने सौतेली मां रूपाली द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस पर अपनी पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रूपाली के जवाब को काफी परेशान कर देने वाला और क्रूर बताया.
'मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था'
उन्होंने अपनी स्टोरी में लिखा, 'इस महीने की शुरुआत में मैंने एक बहुत मुश्किल फैसला लिया जिसमें मैंने अपने पिता और उनके साथ कैसे मैं बड़ी हुई, उसकी कहानी को सभी के साथ शेयर किया. मेरे इस फैसले ने काफी लोगों का ध्यान सोशल मीडिया के जरिए अपनी ओर खींचा.'
'खुलकर सामने बोलना मेरे लिए हमेशा से एक मुश्किल काम रहा है लेकिन अब वो मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया है. कई सालों की चुप्पी के बाद ये मेरे लिए शांति, सफाई और मुक्ति लेकर आई है. मैंने इसके बारे में काफी सोचा कि कैसे ये ना सिर्फ मुझे पर मेरे दोस्तों और प्यार करने वालों पर भी असर करेगा लेकिन मैंने इसे बहुत ध्यान से संभाला है.'
ईशा ने आगे लिखा, '24 सालों से मुझे लगा कि मैं ऐसी सच्चाई में फंस चुकी हूं जहां से मैं बचकर नहीं निकल सकती. मेरी मंशा किसी को भी ठेस पहुंचाना नहीं था मगर उस अनुभव पर रौशनी डालना थी जिसने मुझे बनाया. अमेरिकी नागरिक होने के नाते मैंने ईमानदारी से अपनी बात कही, अपना अधिकार रखा और उसका इस्तेमाल भी किया है.'
'उनका जवाब परेशान करने वाला और क्रूर था'
ईशा ने रूपाली के जवाब के बारे में लिखा, 'एक महत्वपूर्ण बात जो मैं बताना चाहूंगी कि किसी भी बच्चे को सच बोलने के लिए सजा नहीं देनी चाहिए. मैं एक जवान लड़की भले ही हूं लेकिन मैं अभी भी अपने पिता की संतान हूं. उनका मेरी बातों पर जवाब काफी परेशान करने वाला और क्रूर था और ये उनके असली चेहरे को दर्शाता है.'
ईशा ने आगे लिखते हुए बताया, 'मेरा बॉलीवुड से या इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से प्रोफेशनली कोई लेना देना नहीं है. ना ही मैंने कभी इंडिया में किसी ऑडिशन या प्रोफेशनल फोटोशूट में पार्ट लिया है. 2017 में मुंबई में एक फोटोशूट में मेरी मौजूदगी के बारे में किसी एक इंसान द्वारा कमेंट किया गया था'
'ये मेरा इस पूरे मामले में अंतिम बयान है'
ईशा ने इस पूरे मामले पर अपनी आखिरी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मेरे पिछले बयान के बाद जो मेरे निजी अनुभवों के बारे में बताता है, मैंने अपने बयान को 48 घंटों के भीतर हटाने या कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का सोचा. ये सिर्फ इसलिए नहीं की मैं डर गई थी लेकिन, क्योंकि मुझे लगा मैंने वो सब कहा जो मुझे कहना था और मुझे अपनी जीवन की शांति को बचाना था और अपने अतीत पर ध्यान देना था.'
'ये मेरा इस पूरे मामले में अंतिम बयान होगा. ये बयान का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ सभी गलतफहमियों को दूर करना है और मेरी कहानी से जुड़ी अनिश्चितताओं और उसे मिली प्रतिक्रियाओं का समाधान करना है. ये इस मंशा से नहीं किया गया है कि इसके बाद भी बयानबाजी चलती रहे. मैं इसके बाद किसी भी इंटरव्यू , आगे की बातचीत या कमेंट्री में इस मुद्दे को लेकर भाग नहीं लूंगी.'
aajtak.in