पति अभिनव शुक्ला को लेकर इंसिक्योर थीं रुबीना दिलैक, बोलीं- मुझसे अच्छी लड़की उसे मिल जाती

रुबीना ने इस बात को कुबूला कि वे अभिनव को लेकर अपने रिलेशनशिप में इंसिक्योर थीं. उन्होंने ये भी कहा कि अभिनव ने कभी उन्हें किसी से कम महसूस नहीं कराया था. रुबीना ने क्लियर किया कि उनकी इंसिक्योरिटी अभिनव की वजह से नहीं बल्कि खुद को लेकर थी.

Advertisement
अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं रुबीना-अभिनव
  • बिग बॉस 14 में साथ दिखा था ये कपल
  • अभिनव को लेकर इंसिक्योर थीं रुबीना

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से हैं. वे बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे थे. शो में दोनों ने अपने शादीशुदा रिश्ते को एक चांस दिया. अब उनका रिश्ता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुका है. रुबीना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे अभिनव को लेकर इंसिक्योर रहती थीं.

अभिनव को लेकर इंसिक्योर थीं रुबीना दिलैक

Advertisement

आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में रुबीना ने इस बात को कुबूला कि वे अभिनव को लेकर अपने रिलेशनशिप में इंसिक्योर थीं. उन्होंने ये भी कहा कि अभिनव ने कभी उन्हें किसी से कम महसूस नहीं कराया था. रुबीना ने क्लियर किया कि उनकी इंसिक्योरिटी अभिनव की वजह से नहीं बल्कि खुद को लेकर थी. एक्ट्रेस ने कहा- इंसिक्योरिटी आपको खुद को लेकर होती है ना कि ऐसा हो सकता है. आप ये सोचते हो कि मैं ज्यादा सही नहीं हूं या हो सकता है उसके लिए मुझसे कहीं ज्यादा अच्छी लड़की हो सकती है. मुझमें शायद कमी होगी. शायद ये शॉर्टकमिंग है जिसकी वजह से रिलेशनशिप काम नहीं कर रहा है.

काबुल में सौम्या टंडन गुजार चुकीं 1 महीना, बोलीं- सता रही है अफगान दोस्तों की चिंता
 

''आप बस खुद को कम आंकने की वजहें ढूंढते हो. आप दूसरे अवसर तलाशते हो. लोग या शायद दूसरी लड़कियां आपसे ज्यादा सुंदर, डिजर्विंग और सक्षम हैं उस शख्स के लिए. ये इंसिक्योरिटी फैलती है, आप किसी भी परिस्थिति पर कैसे रिएक्ट करते हो उसे दर्शाती है. हालांकि अभिनव ने कभी मुझे इंसिक्योर फील नहीं कराया था.''

Advertisement

BB OTT: प्रतीक ने शादीशुदा नेहा से पूछा- क्या मुझसे प्यार हो गया? सिंगर ने दिया ये जवाब
 

रुबीना के लिए बिग बॉस का मंच उनके निजी रिलेशन को सुधारने में काफी कारगर साबित हुआ था. शो में भी अभिनव और रुबीना की जर्नी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले थे. दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई. रुबीना ये शो जीती हैं वहीं अभिनव शुक्ला फिनाले में पहुंचने से चूक गए थे. रुबीना और अभिनव बिग बॉस खत्म होने के बाद अपने अपने काम पर लौट आए हैं. अभिनव ने खतरों के खिलाड़ी शूट किया था. वहीं रुबीना सीरियल शक्ति की शूटिंग में बिजी हो गईं. फ्री वक्त निकालकर कपल बीते दिनों गोवा घूमने गया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement