रुबीना दिलैक नहीं होंगी ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का हिस्सा, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

स्टंट पर आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. हालांकि, शो के लिए अभी तक कोई भी नाम कन्फर्म नहीं हुआ है. रुबीना दिलैक ने खुद इस शो में शामिल न होने की वजह बताई है.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रही हैं. इसके बाद से उनके ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई थीं. स्टंट पर आधारित यह रियलिटी शो नए सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. एक्टर्स को इस सीजन के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक कोई भी नाम कन्फर्म नहीं हुआ है. रुबीना दिलैक ने खुद इस शो में शामिल न होने की वजह बताई है.

Advertisement

हाल ही में रुबीना दिलैक कलर्स चैनल के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं. इस दौरान उन्होंने फैन्स द्वारा पूछे कई सवालों के जवाब दिए. इसके अलावा फैन्स ने उनसे टीवी शो ‘शक्तिः अस्तित्व के अहसास की’ में वापसी को लेकर भी सवाल किए. रुबीना ने दोनों ही के बारे में बात करते हुए बताया कि इस साल वह खतरों के खिलाड़ी 11 में नहीं आ रही हैं, क्योंकि उन्होंने शक्ति सीरियल जो साइन कर लिया है.

रुबीना कहती हैं कि मैं सीरियल में अपनी पूरी जान लगाना चाहती हूं. बाकी की चीजें आप सभी के लिए सरप्राइज हैं, क्योंकि मुझे अपने फैन्स को सरप्राइज देने में मजा आता है. 

‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी की अपने नाम
रुबीना दिलैक ने अपने नाम ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी की. इसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गई हैं. कुछ दिनों पहले अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक का म्यूजिक वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है. नेहा कक्कड़ ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. गाने का नाम है, मरजानिया. अब रुबीना दिलैक जल्द ही पारस छाबड़ा संग म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement