गर्दन में लगी चोट, 'झलक दिखला जा 10' में रुबीना दिलैक कैसे करेंगी परफॉर्म? फैन्स हुए परेशान

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में रुबीना दिलैक काफी मजबूत कंटेस्टेंट बनीं नजर आ रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस को गर्दन में काफी चोट आ गई है. दरअसल, वह डांस परफॉर्मेंस के लिए प्रैक्टिस कर रही थीं कि अचानक उनके कोरियोग्राफर उनकी गर्दन पर गिर जाते हैं.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में रुबीना दिलैक हर वीकेंड अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ फैन्स के सामने होती हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ होने ही वाला था लेकिन इस बीच एक्ट्रेस संग रिहर्सल करते हुए हादसा हो गया. पार्टनर और कोरियोग्राफर सनम जौहर संग रुबीना दिलैक प्रैक्टिस कर रही थीं. उस दौरान उनकी गर्दन में चोट आ जाती है. 'बिग बॉस 14' की विजेता रहीं रुबीना दिलैक ने इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि आखिर उनकी गर्दन में चोट आई कैसे. 

Advertisement

इसके साथ ही रुबीना दिलैक ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी गर्दन पर बैंडेज लगी नजर आ रही है. गर्दन से लेकर कंधे तक पट्टी लगी हुई नजर आ रही है. रुबीना दिलैक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि सनम जौहर सामने की ओर से भागते हुए आते हैं और रुबीना दिलैक के सिर के ऊपर से जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह पूरा कूद नहीं पाते हैं. ऐसे में रुबीना दिलैक की गर्दन में चोट लग जाती है.

यह सीन परफॉर्मेंस का एक हिस्सा होता है. फोटो और वीडियो शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं. आप उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. 

'बिग बॉस 14' फेम रुबीना दिलैक की इस पोस्ट पर जान कुमार सानू ने कॉमेंट कर लिखा है कि रुबीना, तुम जल्दी से ठीक हो जाओ. हम सभी तुम्हारी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेताब हैं. एक्ट्रेस अनेरी विजान ने लिखा कि रुबी, जल्दी ठीक हो जाओ. 'झलक दिखला जा 10' की कंटेस्टेंट निया शर्मा ने भी रुबीना दिलैक के जल्द ठीक होने की कामना की है. दोस्त सृष्टि ने कॉमेंट कर लिखा है कि अरे ये क्या हुआ?

Advertisement

इससे पहले भी रुबीना दिलैक ने एक वीडियो फैन्स संग शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह कैसे इंजर्ड होते-होते बची हैं. रियलिटी शो के लिए रुबीना दिलैक एरियल स्टंट प्रैक्टिस कर रही होती हैं, जिसमें उन्हें चोट लगने ही वाली होती है, लेकिन लगती नहीं है. स्लाइड करते हुए वह सिर के बल गिरते-गिरते बचती हैं. उनके कोरियोग्राफर सनम जौहर रुबीना दिलैक को बचा लेते हैं. रुबीना दिलैक ने इस दौरान का भी वीडियो शेयर कर लिखा था कि मैं बस बच गई, वरना बहुत गंदी चोट लगती मुझे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement