टीवी क्वीन रुबीना दिलैक के फैंस के लिए बड़ी खबर है. काफी समय से अटकलें थीं कि रुबीना दिलैक खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा होंगी. अब इन चर्चाओं पर विराम लग चुका है. क्योंकि रोहित शेट्टी के शो में रुबीना दिलैक की एंट्री कंफर्म हो चुकी है.
KKK12 का हिस्सा बनने पर रुबीना ने क्या कहा?
जी हां, रुबीना फैंस के लिए ये बहुत बड़ी गुडन्यूज है. वे अपनी चहेती एक्ट्रेस और बॉस लेडी को अब खतरों के खेलते हुए देखेंगे. रुबीना ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा- मैंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है जिन्होंने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया है. मैं खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के लिए काफी मोटिवेटेड और एक्साइटेड हूं. मैं रोहित शेट्टी सर की गाइडेंस को लेकर कॉन्फिडेंट हूं. मैंने जो खुद के लिए सेट किया है मैं उसे अचीव कर पाऊंगी. मेरे सभी फैंस को प्यार और मैं चाहती हूं फैंस मेरी इस नई कोशिश को सपोर्ट करें.
मालूम हों, रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रही हैं. शो में रुबीना की जर्नी को काफी पसंद किया गया. रुबीना बिग बॉस के बाद सीरियल शक्ति में नजर आई थीं. इसके बाद से रुबीना किसी शो में नजर नहीं आई हैं. अब रुबीना को खतरों से खेलते हुए देखना काफी मजेदार होने वाला है. खास बात ये है शो के पिछले सीजन में उनके पति अभिनव शुक्ला ने पार्टिसिपेट किया था.
Katy Perry ने पहने ऐसे कपड़े, कुर्सी लेकर जमीन पर गिरीं, खुद उठना हुआ मुश्किल
शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की बात करें तो इसमें मुनव्वर फारूकी, राखी सावंत, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट के पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. मई के आखिरी महीने से शो की साउथ अफ्रीका में शूटिंग शुरू हो जाएगी. खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन अर्जुन बिजलानी ने जीता था. खतरों के खिलाड़ी के सभी सीजन्स हिट गए हैं. शो टीआरपी में भी अच्छी रैंक पर रहता है.
aajtak.in