पिता को खोने के बाद हिना खान ने कैसे खुद को संभाला? बॉयफ्रेंड रॉकी ने बताया

टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने इसी साल अपने पिता को खोया है. उनका कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद करीब थीं. दोनों ही काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे.

Advertisement
रॉकी जायसवाल रॉकी जायसवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • पेरेंट को खोना नहीं है आसान
  • हिना खान हैं एक स्ट्रॉन्ग महिला
  • रॉकी जायसवाल ने किया हिना को सपोर्ट

टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान ने इसी साल अपने पिता को खोया है. उनका कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. एक्ट्रेस अपने पिता के बेहद करीब थीं. दोनों ही काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं. खुद को इन्होंने आइसोलेट किया था. हिना के लिए लाइफ का यह सबसे मुश्किल समय रहा. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान के मंगेतर रॉकी जायसवाल ने बताया कि आखिर एक्ट्रेस अपने पिता के जाने से गम से बाहर कैसे निकलीं. उनके लिए यह कितना दुखद और मुश्किलों से भरा समय था. 

Advertisement

रॉकी ने कही यह बात
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में रॉकी ने कहा, "पेरेंट को खोना आसान नहीं होता, लेकिन हिना एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं. मुझे नहीं लगता कि हिना की स्थिति बयां करने के लिए शब्द हैं. केवल हिना के लिए ही नहीं, किसी के लिए भी. शब्द उस फीलिंग को बयां नहीं कर सकते जो पेरेंट के जाने के बाद महसूस होता है. कोई समझ नहीं पाता कि आखिर वह इसके साथ आगे कैसे बढ़े? हिना एक स्ट्रॉन्ग महिला हैं, हम सभी उनके साथ थे और हमेशा रहेंगे. वह हमेशा की तरह शाइन करेंगी, वह भी अपने पेरेंट्स की दुआओं के साथ."

रॉकी ने आगे कहा कि हिना खान की जगह वह कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ ने उन्हें आगे बढ़ते रहने और लाइफ में और भी अच्छा करते रहने के लिए प्रेरणा दी है. प्रोफेशनल लाइफ में किस तरह पॉजिटिव आउटलुक के साथ आगे बढ़ना है, हिना खान बखूबी जानती हैं. हिना खान को हार्ड-वर्किंग महिला का टैग देते हुए रॉकी ने कहा कि हिना 99 प्रतिशत में भरोसा नहीं रखती हैं, वह केवल 100 प्रतिशत में विश्वास रखती हैं, फिर चाहे कुछ भी क्यों न हो जाए. हिना सबसे शानदार महिला हैं, अभी तक जिनसे भी मैं मिला हूं.

Advertisement

हिना खान की Lines में बॉयफ्रेंड रॉकी का अहम किरदार, एक्ट्रेस ने बताया फिल्म का एक्सपीरियंस

बता दें कि रॉकी जायसवाल पेशे से प्रोड्यूसर हैं और वह हिना खान के साथ लंबे समय से हैं. दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, कुछ समय से दोनों की सगाई कर लेने की बात सामने आ रही है. हिना खान जल्द ही फिल्म 'लाइन्स' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से पहला गाना भी रिलीज हो चुका है, जिसका नाम 'झेलम' है. इस सॉन्ग को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement