शादी के दिन रितेश देशमुख ने 8 बार छुए थे जेनेलिया के पैर! सुपर डांसर 4 में किया खुलासा

हाल ही में रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में रितेश और जेनेलिया देशमुख ने शिरकत की. इस दौरान शादी की थीम रखी गई थी और उसी पर परफॉर्मेंस हो रही थी. कपल ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को तो पसंद किया ही साथ में उन्होंने अपनी शादी से भी जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स शेयर किए.

Advertisement
जेनेलिया देशमुख संग रितेश देशमुख जेनेलिया देशमुख संग रितेश देशमुख

aajtak.in

  • ,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • रितेश देशमुख ने छुए जेनेलिया के पैर
  • सुपर डांसर 4 में आएंगे कपल
  • शिल्पा शेट्टी को रिप्लेस कर रही हैं रवीना टंडन

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रेटेड कपल हैं. दोनों की शानदार बॉन्डिंग को फैंस पसंद करते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी अपने फनी वीडियोज से फैंस को इंप्रेस करते रहते हैं. हाल ही में रियलिटी शो सुपर डांसर 4 में रितेश और जेनेलिया देशमुख ने शिरकत की. इस दौरान शादी की थीम रखी गई थी और उसी पर परफॉर्मेंस हो रही थी. कपल ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को तो पसंद किया ही साथ में उन्होंने अपनी शादी से भी जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स शेयर किए.

Advertisement

जब 8 बार रितेश देशमुख ने छुए जेनेलिया के पैर

शो के दौरान का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख कंटेस्टेंट्स की परफार्मेंस में झूमते नजर आ रहे हैं और उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा शो के दौरान जेनेलिया शादी से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए कहती हैं कि रितेश ने 8 बार शादी के दिन मेरे पैर छुए थे. जेनेलिया के बगल में बैठे रितेश भी इस बात से इत्तेफाक रखते नजर आते हैं और कहते हैं कि पंडित जी को पता चल गया था कि शादी के बाद क्या होना है इसलिए वे शादी के दिन पहले से ही प्रैक्टिस करवा रहे थे. कपल की इस फनी स्टोरी पर सभी हंसते नजर आए.

Advertisement

 

10 साल डेट करने के बाद कपल ने की शादी

रितेश और जेनेलिया की बात करें तो कपल की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से हुई थी. दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है. शादी से पहले कपल ने 10 साल डेट किया. साल 2012 में जेनेलिया और रितेश देशमुख ने शादी कर ली. इस शादी से उन्हें राह्यल और रिआन नाम के दो बेटे हैं. 

बिग बॉस की नंबर 1 टास्क परफॉर्मर KKK11 में हुईं फ्लॉप, मजाक बनने गई थीं निक्की?

सुपर डांसर 4 से शिल्पा ने लिया ब्रेक

वहीं शो की बात करें तो इसमें जज के तौर पर शिल्पा शेट्टी भी हिस्सा थीं. मगर पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में फंसने और अरेस्ट होने के बाद से शिल्पा शेट्टी ने अपने सभी वर्क कमिट्मेंट्स से ब्रेक ले लिया है. वे फिलहाल खुद को टाइम देना चाह रही हैं. उनकी जगह रवीना टंडन के शो में शामिल होने की चर्चा है. वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है. एक के बाद एक मामले में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement