‘इंडियन आइडल 12’ के कंटेस्टेंट को गोद लेना चाहती हैं रेखा, जाहिर की इच्छा

'इंडियन आइडल 12' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में उत्तराखंड के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन ‘देखा एक ख्वाब’ और ‘हमें और जीने की’ जैसे गानों पर परफॉर्म करेंगे, जिसके बाद रेखा इन्हें अडॉप्ट करने की इच्छा जाहिर करती नजर आएंगी.

Advertisement
रेखा रेखा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर इस बार वीकेंड एपिसोड में रेखा नजर आने वाली हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से देश को नए सिंगर्स मिलते हैं. मल्लिका-ए-इश्क रेखा इस बार इस शो में अपने डांस, सिंगिंग और अद्भुत परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरने वाली हैं. इस शो के सभी कंटेस्टेंट रेखा को गाने डेडिकेट करेंगे. 

Advertisement

उत्तराखंड के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन ‘देखा एक ख्वाब’ और ‘हमें और जीने की’ जैसे गानों पर परफॉर्म करेंगे, जिसके बाद रेखा इन्हें अडॉप्ट करने की इच्छा जाहिर करती नजर आएंगी. पवनदीप का परफॉर्मेंस इतना जानदार होने वाला है कि तीनों जजेज समेत रेखा भी इनकी दीवानी हो जाएंगी. इसके अलावा रेखा, पवनदीप से ढोलक बजाने की गुजारिश करती नजर आएंगी. पवनदीप भी हामी भरते हुए ऐसा करते दिखाई देंगे. 

'इंडियन आइडल 12' के सेट पर पहुंचीं रेखा

रेखा ने की पवनदीप की तारीफ
रेखा और पवनदीप दोनों ही स्टेज पर साथ नजर आएंगे. रेखा संग पवनदीप का परफॉर्म करना सच में अद्भुत होने वाला है. पवनदीप को अडॉप्ट करने की इच्छा जाहिर करते हुए रेखा कहती दिखाई देंगी कि मैं आपको अडॉप्ट करना चाहती हूं. आपकी आवाज सच में बहुत शानदार है. भगवान आपकी रक्षा करें और ऐसे ही जीवन में शाइन करते रहो.

Advertisement

मालूम हो कि ‘इंडियन आइडल 12’ को हिमेश रेशमिया, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं. वहीं, आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करते हैं. केवल पवनदीप की ही नहीं, रेखा कंटेस्टेंट दानिश की भी आवाज और परफॉर्मेंस की तारीफ करती नजर आएंगी. रेखा उनकी परफॉर्मेंस पर इतनी फिदा होंगी कि दानिश को वह शगुन के रूप में कुछ पैसे भी देती नजर आएंगी. पैसों से दानिश की नजर भी उतारेंगी.

कंटेस्टेंट दानिश की तारीफ में रेखा ने कही यह बात
रेखा ने कहा, "आप में वह बात है, जो उस्तादों में होती है. आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे और आप इसी तरह चमकते रहें. आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल है." तो आप भी बने रहिए और देखते रहिए ‘इंडियन आइडल 12’, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement