शादी मुबारक: दो शादीशुदा बच्चों की मां का किरदार निभाएंगी रति पांडे, कहा ये

आजतक के साथ खास बातचीत में रति पांडे ने बताया कि वो पहली बार किसी सीरियल में किसी किरदार को रिप्लेस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ये किरदार बहुत अच्छा है, शो बहुत अच्छा है, टीम बहुत अच्छी है. मैं बहुत खुशनसीब हूं की साल 2020 मेरे लिए बहुत ही लकी साबित हुआ है.

Advertisement
रति पांडे रति पांडे

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

कोरोना काल में छोटे पर्दे पर कई नए सीरियल्स आए, कई सीरियल्स में नए किरदारों की एंट्री हुई. कई सीरियल्स में किरदारों को रिप्लेस भी किया गया. ऐसा ही रिप्लेसमेंट का ट्विस्ट आ गया है स्टार प्लस के सीरियल 'शादी मुबारक' में भी जो डेढ़ महीने पहले ही ऑन एयर हुआ है. 

सीरियल में फ़ीमेल लीड प्रीति जिंदल का किरदार निभाने वाली राजश्री ठाकुर ने खुद के लिए समय ना मिल पाने और अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए इस सीरियल को अलविदा कह दिया है. लेकिन दर्शकों के लिए ये गुड़ न्यूज़ है कि इस सीरियल की कहानी में कोई ब्रेक नहीं आएगा. क्योंकि अभिनेत्री रति पांडे, प्रीति जिंदल के किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. 

Advertisement

'खुशनसीब हूं की साल 2020 मेरे लिए बहुत ही लकी साबित हुआ'

आजतक के साथ खास बातचीत में रति पांडे ने बताया कि वो पहली बार किसी सीरियल में किसी किरदार को रिप्लेस कर रही हैं. उन्होंने कहा, "ये किरदार बहुत अच्छा है, शो बहुत अच्छा है, टीम बहुत अच्छी है. मैं बहुत खुशनसीब हूं की साल 2020 मेरे लिए बहुत ही लकी साबित हुआ है. किरदार को रिप्लेस करने में डर तो नहीं लग रहा है पर हां मैं थोड़ी शंकित हो जाती हूं. कुछ चीज़ों को लेकर. जैसे कम्पेरिज़न होगा, लोग 10 तरह की बातें करेंगे, फिर मैंने सोंचा की इससे कुछ फायदा नहीं है, मायने भी नहीं रखता. क्योंकि जो मायने रखता है वो है किरदार और शो का कंटेंट.'' 

''टेलीविज़न में तो रिप्लेसमेंट आजकल नॉर्मल हो गया है और इस शो को आए हुए ज़्यादा समय भी नहीं हुआ है. सभी किरदार अभी धीरे-धीरे उभरकर आ रहे हैं. तो मुझे ये अवसर मिला की मैं इस किरदार को निभाऊं और जहां तक इस किरदार को पहुंचना है, उसे अब मैं लेकर जाउंगी. थोड़ा समय तो लगेगा क्योंकि ये किरदार बहुत ही सॉफ्ट है. अभी मुझे शूटिंग करते हुए दो दिन ही हुए हैं और मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ रही है. पूरी टीम मेरी बहुत मदद कर रही है, मेरे डायरेक्टर, मेरे एक्टर्स मानव और राजेश्वरी, सभी मेरी बहुत मदद कर रहे हैं क्योंकि उन लोगों ने ज़्यादा समय बिताया है उस किरदार के साथ. मैं कोशिश कर रही हूं कि मैं किसी की कॉपी ना करूं."

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV 

किरदार के लिए ठहराव लाने की कोशिश कर रही-रति
उन्होंने ये भी कहा, " मुझे पता है कि मैं वो किरदार निभा लूंगी लेकिन मैं जिस तरह की पर्सनालिटी हूं, मैं थोड़ी बबली हूं, चुलबुली हूं, बहुत बातें करती हूं और जो किरदार है उसमें बहुत ही ठहराव है. मैं ये नहीं बोलूंगी की मैं मैच्योर्ड नहीं हूं लेकिन ये जो कैरेक्टर है वो बहुत ही मैच्योर्ड है. सीधी-साधी है और इसकी दुनिया में बहुत कुछ बीत चुका है. इसके बेटे ने इसको घर से बहार निकाल दिया, इसको अपना मुकाम बनाना है और ये सब वो अपने बेटे को पाने के लिए कर रही है. ये सब चीज़ें मुझे समझनी पड़ रही हैं. जो ठहराव है इस किरदार में मुझे उसपर बहुत काम करना पड़ रहा है. कभी-कभी मेरा टोन ऊपर चला जाता है, कभी मध्यम हो जाता है तो मुझे डायरेक्टर साहब संभालते हैं. मुझे अपने ऊपर गुस्सा भी आता है की मैं क्यों नहीं कर पा रही हूं लेकिन मुझे यकीन है की मैं कर लूंगी और पूरी कोशिश भी कर रही हूं वो ठहराव लाने की जो राजश्री में था और बहुत ही अच्छा किया था. मुझे बहुत पसंद हैं वो." 

प्रीति जिंदल का किरदार एक मां का किरदार है, जिसकी उम्र 40 के ऊपर है. एक तरफ जहां सीरियल्स में बच्चों के बड़े होने पर या लीप आने पर मुख्य कलाकार सीरियल को छोड़ देते हैं क्योंकि इससे उन्होंने अपने करियर में आगे ना बढ़ने का डर रहता है. वहीं रति पांडे ने 40 प्लस के किरदार को एक चैलेंज के रूप में लिया है. 

Advertisement

मां का किरदार निभाने पर रति ने कहा ये
उन्होंने कहा,  "मुझे पहले भी ऐसे कई शोज़ पर बुलाया गया था, जिसमें मां का किरदार निभाना था. लेकिन जब मुझे समझ नहीं आता था कि मेरा काम क्या है उसमें, उस किरदार की अहमियत कितनी है, जब काम ही ज़्यादा नहीं है, तो वो किरदार मैंने किए ही नहीं. लेकिन इस सीरियल में जो किरदार है वो मां तो है लेकिन उसकी अपनी एक अलग कहानी है. आगे की कहानी में लव स्टोरी भी दिखाएंगे. सीरियल में अगर लव स्टोरी ना हो तो दर्शक इतने अट्रैक्ट नहीं होंगे. तो जो मेजर कंटेंट है वो है लव स्टोरी और इसमें जो हीरो-हीरोइन हैं वो थोड़े मैच्योर्ड हैं. ठहराव के साथ ये दोनों एक दूसरे को कैसे संभालते हैं, नई चीज़ों को कैसे अडॉप्ट करते हैं, नए बच्चों के कल्चर में ढलते हुए नए ज़माने के साथ कैसे चलते हैं. ये सारी चीज़ें हैं शो में, जिसकी वजह से मैं चैलेंज तो नहीं कहूंगी, लेकिन मैं एक ट्रेंड ज़रूर सेट करना चाहती हूं. और मैं भी जानती हूं कि मुझे अगले शोज़ भी इसी तरह के आएंगे क्योंकि टेलीविज़न में ये जोनरा बन चुका है की अगर आप एक किरदार निभाते हैं तो अगला भी वैसे ही कैरेक्टर के लिए कॉल आते हैं. मैं बस यही ट्रेंड सेट करना चाहती हूं कि ज़रूरी नहीं है की मां का किरदार निभाने के बाद आपको कोई यंग रोल नहीं मिल सकता. बिल्कुल मिल सकता है, बस ये ट्रेंड आपको सेट करना है." 

Advertisement

इस सीरियल के अलावा रति पांडे दंगल टीवी के सीरियल देवी आदि पराशक्ति में आदि पराशक्ति का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही हैं. ये सीरियल 10 फरवरी को दंगल टीवी पर ऑन एयर हुआ था लेकिन कुछ ही एपिसोड ऑन एयर होने के बाद कोरोना के चलते शूटिंग रुक गई. 

लॉकडाउन अनलॉक के बाद जब शूटिंग शुरू हुई तो रति उस सीरियल की शूटिंग पूरी की और उसके बाद ही इस नए सीरियल से अपना नाता जोड़ लिया. उन्होंने कहा, " देवी आदि पराशक्ति सीरियल की शूटिंग तो जनवरी में ही शुरू हो चुकी थी. लॉकडाउन के बाद जब शूटिंग शुरू हुई तो मैं उमरगांव गई और बहुत शूटिंग की. तीन से चार महीने की शूटिंग ख़त्म करके मैं अभी एक हफ्ते पहले ही मुंबई आई ही थी कि ये शो मिल गया मुझे. वहां पर मेरी शूटिंग ख़त्म हो चुकी है. मैं उसमें मेन आदि पराशक्ति के किरदार निभा रही हूं. आदि पराशक्ति जो देवी हैं उनके जो नौ रूप हैं वो आपको देखने को मिलेंगे उस सीरियल में."
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement