Rakhi Sawant ने पूछी नंदिश संधू से तलाक लेने की वजह, इमोशनल हो गईं Rashmi Desai

उमर से बातचीत में रश्मि देसाई ने बताया कि वो अपनी शादी और नंदिश की बात पर अभी भी इमोशनल हो जाती हैं. रश्मि ने कहा- वो एक ऐसी चीज है जिससे मैं हमेशा हर्ट होती हूं. मैं अपने आप को संभाल नहीं पाती हूं जब वो आता है. मैं भूल गई थी जब कोई याद दिलाता है तो मैं बस थोड़ा सा डरती थी. 

Advertisement
नंदीश संधू-रश्मि देसाई नंदीश संधू-रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • राखी से सवाल ने रश्मि को रुलाया
  • राखी ने पूछी थी नंदिश से तलाक की वजह

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. रश्मि देसाई को पसंद नहीं कि उनकी निजी जिंदगी का जिक्र किया जाए. पुरानी बातों को सोचकर वो आज भी इमोशनल हो जाती हैं. बीते एपिसोड में रश्मि देसाई से राखी सावंत ने उनके और नंदिश संधू के बीच तलाक की वजह पूछी. रश्मि ने वजह तो नहीं बताई लेकिन वो इमोशनल जरूर हो गईं.

Advertisement

तलाक पर पूछा सवाल तो रोने लगीं रश्मि देसाई

बीते एपिसोड में रश्मि देसाई और राखी सावंत बाथरूम एरिया में थे. तभी राखी ने कहा- एक पर्सनल सवाल पूछू, बुरा तो नहीं मानोगी, तुम्हारे तलाक लेने की क्या वजह थी? जवाब में रश्मि देसाई ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया. रश्मि ने कहा- मेरे बात करने से नंदिश की जिंदगी पर इसका असर पड़ सकता है. हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. इसलिए दोनों के लिए मेरे बोलने से चीजें बिगड़े मैं ऐसा नहीं चाहती. मैं कुछ भी ऐसा नहीं बोलना चाहूंगी जिससे नंदीश की जिंदगी पर बुरा असर पड़े. मेरे बोलने से किसी का बुरा होगा तो मैं नहीं करूंगी.

इसके बाद रश्मि देसाई पूल एरिया की तरफ चली जाती हैं और रोने लगती हैं. रश्मि का ये एटिट्यूड राखी सावंत को पसंद नहीं आता है. वो बेडरूम में अभिजीत बिचुकले से बात करते हुए कहती हैं- मेरे पर्सनल लाइफ, मेरे पति, मेरी शादी के बारे में रश्मि ने मुझे सब पूछा. लेकिन उसके तलाक के बारे में जब मैंने पूछा तो उसने बताने से मना कर दिया. शाणी हे वो, डेढ़ शाणी है. 

Advertisement

बाद में उमर रियाज रश्मि देसाई को मनाते हैं. उमर से बातचीत में रश्मि देसाई ने बताया कि वो अपनी शादी और नंदिश की बात पर अभी भी इमोशनल हो जाती हैं. रश्मि ने कहा- वो एक ऐसी चीज है जिससे मैं हमेशा हर्ट होती हूं. मैं अपने आप को संभाल नहीं पाती हूं जब वो आता है. मैं भूल गई थी जब कोई याद दिलाता है तो मैं बस थोड़ा सा डरती थी. 

रश्मि-नंदिश का हुआ था तलाक

रश्मि और नंदिश ने सीरियल उतरन में साथ काम किया था. शो की शूटिंग के दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था. उन्होंने गुपचुप शादी की थी. लेकिन उनका प्यार हमेशा के लिए नहीं रहा. शादी के कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था. अब दोनों अपनी अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement