रामानंद सागर की रामायण फेम अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की पॉपुलैरिटी आज भी किसी से कम नहीं है. दोनों एक्टर्स ने राम और सीता के कैरेक्टर से लोगों के दिलों पर वो छाप छोड़ी है कि हर कोई इनका आज भी फैन हुआ पड़ा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि लोग आज भी इन्हें पूजते हैं. अरुण और दीपिका हाल ही में झलक दिखला जा के शो पर पहुंचे. जहां उन्होंने देश को पति-पत्नी के रिश्ते का असली महत्व समझाया.
दीपिका बनीं दासी, अरुण ने ली प्रतिज्ञा
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया झलक दिखला जा डांस बेस्ड रिएलिटी शो पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. दिवाली के मौके पर दोनों गेस्ट ऑफ ऑनर बन लोगों को पति-पत्नी का महत्व समझाते दिखाई दिए. कलर्स ने उनके एक एक्ट का प्रोमो शेयर किया- पढ़ाने पती और पत्नी की जिम्मेदारी का पाठ, आएंगे झलक दिखला जा में सिया और राम. सालों पहले दूरदर्शन पर आई रामायण से ही अरुण और दीपिका लोगों के मन में इस कदर बसे हैं कि उनकी छवि को लोगों को के जेहन से मिटाना नामुमकिन ही है.
प्रोमो वीडियो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक सीता-राम के एक्सप्रेशन के साथ एक एक्ट करते नजर आ रहे हैं. दीपिका आकर अरुण के पैर छू लेती हैं, और कहती हैं- मां ने कहा, अब आप ही मेरे पर्मेश्वर हैं. अरुण- मां का उपदेश तो सुन लिया अब मेरा एक उपदेश सुनोगी. इस पर दीपिका कहती हैं - कहिए ना मैं तो आपकी दासी हूं. इसके बाद अरुण उन्हें पति-पत्नी के दासी पर्मेश्वर ना होकर दोस्त, अर्धान्गिनी और सखा होने का महत्व बताते हैं,
अरुण कहते हैं- तो मेरा पहला उपदेश ये है कि मेरी दासी बनकर नहीं रहना. मेरी अर्धान्गिनी, मेरी मित्र, सखा, साथी बनकर मेरे साथ चलना. मेरे हर अच्छे काम में मेरा साथ देना. कभी मुझे पथभ्रांति हो ना तो मुझे भटकने से रोकना. एक अच्छे साथी का यहा तो कर्तव्य होता है. माता कैकई ने कहा था कि इस पहली मुलाकात के लिए एक भेंट जरूर देना. मैं लाया हूं लेकिन हीरे मोती की नहीं. आज मैं तुम्हें एक वचन देता हूं. राजाओं के जीवन में बहुत सी रानियों का वास होता है, परंतू राम के जीवन में कभी भी कोई दूसरी स्त्री नहीं आएगी. ये मेरी प्रतिज्ञा है, राम प्रतिज्ञा.
गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट
इसके बाद सीता बनी दीपिका चिखलिया कहती हैं. एक वचन मेरी ओर से भी. मेरे जीवन पर सदैव आपका ही अधिकार होगा. मेरे मृत्यू पर आप ही का अधिकार होगा. मेरे जीवन का अर्थ पूरा होगा, जब हर घर में आपका सत्कार होगा. मैं आपकी परछाईं बनकर तब तक रहूंगी, जब तक ये संसार होगा. इसी के साथ पूरे शो में तालियां बजने लगती हैं और राम सिया राम के गाने से पूरा स्टेज गूंजने लगता है. इस एक्ट को देखकर जज पैनल पर बैठी माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर भी काफी अमेज रह जाते हैं. सब लगातार तालियां ही बजाते रह जाते हैं.
फैंस भी इस वीडियो को देख जमकर प्रेज कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई उन्हें नमन कर रहा है तो कोई उन्हें महत्वपूर्ण उपदेश के लिए बधाई दे रहा है. वहीं कई लोग रामायण के इस सीन को देखकर खुश हो रहे हैं और कह रहे हैं कि सुकून मिल गया, इतने सालों के बाद दोनों को साथ देखकर.
aajtak.in