ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट की दुकान हैं. वे जो भी करती हैं जो भी कहती हैं, सब वायरल हो जाता है. राखी की लाइफ खुली किताब है उनका ब्रेकअप हो या पैचअप हर पल के गवाह पैपराजी होते हैं. इन दिनों राखी प्यार में हैं. उनके बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उन्हें काफी पैंपर करते हैं. दोनों का रोमांस फुलऑन चल रहा है, तभी तो उनके लव बाइट्स के चर्चे हो रहे हैं.
राखी ने दिखाई लव बाइट
नहीं समझें तो बताते हैं पूरी बात. राखी सावंत का लेटेस्ट मीडिया इंट्रैक्शन से वीडियो सामने आया है. जिसमें मीडिया से बात करते हुए वो अपनी लव बाइट दिखाती हैं. पैपराजी ने राखी की गर्दन पर निशान देखकर कहा- आपको कीड़े ने काटा है क्या? जवाब में राखी लव बाइट दिखाते हुए कहती हैं हां उन्हें बहुत बड़े कीड़े ने काटा है. फिर राखी आदिल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं इसको भी बहुत बड़ी कीड़ी ने काटा है. राखी इस दौरान आदिल के लव बाइट को भी दिखाने की कोशिश करती हैं लेकिन आदिल शरमाकर राखी को रोक देते हैं.
राखी की लव बाइट पर यूजर्स ने लिए मजे
राखी सावंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स भी राखी के वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. लोगों की ये वीडियो देखने के बाद हंसी नहीं रुक रही है. एक यूजर ने राखी को पागल बताया तो दूसरे ने कहा- शर्मिंदा कर देती है यार. लोगों ने भी नोटिस किया कि आदिल इस दौरान काफी शरमा रहे थे. वहीं कुछ लोगों का मानना है राखी को ये सभी बातें प्राइवेट रखनी चाहिए.
पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत ने ढेर सारी बातें की. राखी ने कहा कि वो और आदिल हमेशा साथ रहेंगे. वे और आदिल शादी करेंगे. ढेर सारे बच्चे होंगे. वे साथ में बहुत अच्छी लाइफ बिताएंगे. राखी ने बताया कि आदिल उनकी बैटरी हैं. उनके बिना वो फुस्स हैं. राखी और आदिल साथ में काफी खुश हैं. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. आदिल से पहले राखी रितेश के साथ थीं. अब राखी और रितेश अलग हो गए हैं.
हम तो यही दुआ करेंगे राखी और आदिल का साथ यूं हमेशा बना रहे.
aajtak.in