राखी सावंत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर राखी को लेकर ये जानकारी शेयर की है. कुछ वक्त पहले शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अब पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए राखी को हिरासत में ले लिया है.
शर्लिन चोपड़ा ने किया ट्वीट
19 जनवरी को शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज अंबोली पुलिस ने FIR 883/2022 के संबंध में राखी सावंत को हिरासत में लिया गया. कल राखी सावंत के ABA 1870/2022 को मुंबई सत्र न्यायालय ने खारिज कर दिया था.'
राखी को लेकर क्या बोलीं शर्लिन
आजतक.इन संग बातचीत में शर्लिन ने कहा, 'मैंने राखी के खिलाफ 9 नवंबर को कंप्लेंट फाइल की थी. राखी मेरी और बॉलीवुड के बीच की लड़ाई में बिना वजह कूद गई हैं. मेरी साजिद खान, राज कुंद्रा के बीच चल रही लड़ाई में उन्हे बीच में पड़ने की कोई जरूरत नहीं थी. इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया के सामने और पब्लिकली मेरी इंटिमेट तस्वीरें शेयर की हैं. मेरे बारे में कहा है कि मैं प्रॉस्टिट्यूशन में हूं. इस तरह के घटिया इल्जाम की वजह से मैंने मानहानि का केस फाइल किया था.'
'कल उनका बेल रिजेक्ट कर दिया गया था. आज उनके घर पर जा कर पुलिस ने उन्हें पकड़ा है. अभी वो पुलिस स्टेशन में मेरे साथ ही है. उनका फोन जब्त कर लिया गया है.' शर्लिन आगे कहती हैं, 'मेरे पास आदिल आए थे और मुझसे सॉरी कहते हुए बोल रहे थे कि मैं राखी को माफ कर दूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करने वाली हूं. पहले तो उन्हे मेरे मामले में बीच में आना नहीं था और दूसरी बात जिस तरह से उन्होंने मेरे इज्जत की धज्जियां उड़ाई हैं. वो मुझे बर्दाश्त नहीं. पुलिस अपना काम कर रही है.'
क्या है मामला?
बिग बॉस 16 शुरू होने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने मेकर्स पर साजिद खान को लेकर नाराजगी जताई थी. शर्लिन का कहना था कि जिस इंसान ने कई लड़कियों का शोषण किया है. उसे शो में रहने का कोई हक नहीं है. इसके बाद शर्लिन साजिद खान के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास के पहुंची गई थीं.
राखी सावंत, साजिद खान को भाई मानती हैं. इसलिये उन्होंने शर्लिन के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया. पैपराजी संग बातचीत में राखी सावंत ने शर्लिन के खिलाफ कई बातें बोलीं. राखी के मुंह से खुद के बारे में भद्दे-भद्दे कमेंट्स सुनकर शर्लिन गुस्से में आ गईं और पुलिस के पास उनकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं. हालांकि, शर्लिन चोपड़ा से पहले राखी सावंत ने उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई थी.
पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के बाद शर्लिन ने उस वक्त भी एक ट्वीट किया था. ट्वीट करते हुए शर्लिन लिखती हैं, धारा 499, धारा 500, धारा 509 और धारा 503 के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है. शर्लिन की ये शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. एक्ट्रेस ने ये ट्वीट करते हुए ये भी लिखा, 'नौटंकीबाज राखी सावंत तैयार हो जाएं गिरफ्तार होने के लिए.'
राखी के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराने के अलावा शर्लिन ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और पुलिस को एक लेटर भी लिखा था. इस खत में शर्लिन ने साजिद खान पर मोलेस्टेशन का गंभीर आरोप लगाया. वहीं राखी सावंत ने भी नवंबर में शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन में मानहानि का केस दर्ज कराया था.
फिलहाल राखी पुलिस हिरासत में हैं. देखते हैं कि राखी और शर्लिन के बीच छिड़ी ये जंग कहां खत्म होती है.
नेहा वर्मा