वैलेंटाइन्स डे पर राहुल-दिशा की मुलाकात से खुश सिंगर की बहन, कही ये बात

बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के प्रमुख दावेदारों में से एक राहुल वैद्य के लिए साल 2021 का वैलेंटाइन्स डे खुशनुमा होने जा रहा है. वे अपनी लेडी लव दिशा परमार से मिलने जा रहे हैं. इसका एक प्रोमो भी जारी किया गया है. राहुल वैद्य की बहन भी इस बात से बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनका मानना है कि ये राहुल को मेंटल स्ट्रेंथ देगा.

Advertisement
राहुल वैद्य संग दिशा परमार राहुल वैद्य संग दिशा परमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

बिग बॉस 14 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. आने वाला वीकेंड का वार बिग बॉस 14 का आखिरी वीकेंड का वार होने जा रहा है. इस खास मौके पर वैलेंटाइन्स डे सोने पर सुहागा बन गया है. आखिरी वीकेंड का वार वैलेन्टाइन स्पेशल रखा गया है क्योंकि इसकी एक स्पेशल वजह भी है. बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के प्रमुख दावेदारों में से एक राहुल वैद्य के लिए साल 2021 का वैलेंटाइन्स डे जरा खुशनुमा होने जा रहा है. वे अपनी लेडी लव दिशा परमार से मिलने जा रहे हैं. इसका एक प्रोमो भी जारी किया गया है. राहुल वैद्य की बहन भी इस बात से बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनका मानना है कि ये राहुल को मेंटल स्ट्रेंथ देगा.

Advertisement

राहुल वैद्य की बहन श्रुति ने इसपर बात करते हुए पिंकविला से कहा कि- निसंदेह. मैं खुद चाह रही हूं कि वैलेंटाइन्स डे के दिन दिशा, राहुल के साथ हो. जब से राहुल ने ऑफिशियली दिशा को प्रपोज किया है तबसे शायद उनका इस तरह से इंटरैक्शन नहीं हुआ है. ये वाकई में अच्छा होगा कि दिशा जाकर राहुल से मुलाकात करें. बता दें कि कलर्स द्वारा इससे जुड़ा एक प्रोमो भी शेयर किया जा चुका है. प्रोमो में राहुल, दिशा को देख इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. रोमांटिक मोमेंट तो तब बना जब उन्होंने दिशा को शीशे की दीवार के उस पार से किस भी किया. प्रोमो से तो साफ हो ही गया है कि बिग बॉस 14 का आखिरी वीकेंड का वार काफी रोमांटिक होता जा रहा है. 

Advertisement

 

राखी सावंत-निक्की तंबोली फिनाले में

बिग बॉस 14 की बात करें तो शो में मौजूदा समय पर राहुल वैद्य के अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी, निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, राखी सावंत और अली गोनी हैं. राखी सावंत और निक्की तंबोली टिकट टू फिनाले तक का सफर तय कर चुकी हैं. बाकी चारों सदस्य नॉमिनेटेड हैं. अब ये भी देखने वाली बात होगी कि इस वीकेंड का वार में कौन बिग बॉस के घर से एलिमिनेट होता है. फिलहाल फैन्स की मानें तो अधिकतर लोग तो राखी सावंत को बिग बॉस 14 के विनर के तौर पर देख रहे हैं. मगर राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक भी विजेता की दौड़ में शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement