Bigg Boss 15 की जर्नी शुरू करने को तैयार प्रतीक सहजपाल, शेयर किया खास वीडियो

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट की कुर्सी संभालते नजर आने वाले हैं. इसका ग्रैंड प्रीमियर रात 9:30 बजे शुरू होगा. इस शो की बात करें तो हम सभी जानते हैं कि निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल 'बिग बॉस ओटीटी' के समय से ही 'बिग बॉस 15' के लिए फाइनल हो गए थे.

Advertisement
प्रतीक सहजपाल प्रतीक सहजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • प्रतीक सहजपाल ने शेयर किया वीडियो
  • मां और बहन के लिए लिखी आखिरी पोस्ट
  • कर रहे हैं आज 'बिग बॉस 15' की जर्नी शुरू

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट की कुर्सी संभालते नजर आने वाले हैं. इसका ग्रैंड प्रीमियर रात 9:30 बजे शुरू होगा. इस शो की बात करें तो हम सभी जानते हैं कि निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल 'बिग बॉस ओटीटी' के समय से ही 'बिग बॉस 15' के लिए फाइनल हो गए थे. प्रतीक सहजपाल ने शो से बाहर आने का रास्ता चुनते हुए सूटकेस उठाया था और सलमान खान के शो का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त किया था. 

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल
प्रतीक सहजपाल का कहना था कि वह शुरू से ही सलमान खान के शो का हिस्सा बनना चाहते थे और अब उनका यह सपना पूरा हो रहा है. वह 'बिग बॉस' के टीवी वर्जन में शामिल होना चाहते थे. हो भी रहे हैं. अब 'बिग बॉस 15' की जर्नी शुरू करने से पहले प्रतीक सहजपाल ने फैन्स के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उनसे खास अपील करते नजर आ रहे हैं. 

 

एक्टर और रियलिटी टीवी शो कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल फैन्स द्वारा दिए गए सपोर्ट और दुआओं का शुक्रिया अदा करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वह कहते नजर आ रहे हैं कि बाहर के सभी लोग उन्हें सपोर्ट करते रहें, जिस तरह उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी' में उन्हें किया. अपने अंदाज में प्रतीक ने कहा, "बाहर फाड़ देना तुम लोग, मैं अंदर फाड़ दूंगा." इसके साथ ही प्रतीक ने बहन, मां, दोस्त और जानकारों के लिए ढेर सारा प्यार दिया है. 

Advertisement

Bigg Boss 15 का Grand Premiere आज, थीम से लेकर टाइमिंग तक, जानें सबकुछ

कुछ घंटों पहले प्रतीक सहजपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. अपनी 'बिग बॉस 15' की जर्नी की शुरुआत करने से पहले उन्होंने फैन्स और परिवार वालों के लिए यह पोस्ट लिखी है. प्रतीक ने कैप्शन में लिखा, "चलता हूं फिर. भूल चूक माफ प्लीज. दिल से है जो है पक्का इतना बोल सकता हूं. बहुत मेहनत और शिद्दत और दिल से यहां पहुंचा हूं. नियत साफ, दिल साफ और बहुत सारा प्यार लेकर. मैं बेस्ट हूं. मेरी मां, मेरी बहन, मेरे दोस्त, मेरे दिल के करीब सब और प्रतीक फैम के लिए पूरी जान हाजिर है. बीबी15 मैं अंदर फाड़ रहा हूं, तुम लोग बाहर फाड़ दो."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement