'पति कैंसर से मर रहा है...', मजबूरी में बनाना शुरू किया वीडियो, मिले ताने, आज स्टार है ये यूट्यूबर

पीहू यादव इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डांस वीडियो से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर पीहू यादव की हजारों में फैन फॉलोइंग है. पर यूट्यूबर को ये फेम रातोंरात नहीं मिला है. इसके लिए पीहू यादव ने काफी मुश्किल समय देखा है.

Advertisement
पीहू यादव पीहू यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

डर के आगे जीत है! सोशल मीडिया स्टार, डांसर और यूट्यूबर पीहू यादव की कहानी जानने के बाद आप भी यही कहेंगे. पीहू यादव देसी अंदाज और हरियावणी डांस के लिए जानी जाती हैं. आज पीहू यादव के शोहरत और दौलत सब है. पर एक वक्त था जब उन्हें समाज की भली-बुरी बातें सुनन को मिलीं. 

यूट्यूबर की दर्द भरी कहानी
पीहू यादव इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डांस वीडियो से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर पीहू यादव की हजारों में फैन फॉलोइंग है. पर यूट्यूबर को ये फेम रातोंरात नहीं मिला है. इसके लिए पीहू यादव ने काफी मुश्किल समय देखा है. कुछ दिन पहले पीहू यादव ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी कहानी शेयर की थी. जहां उन्होंने फैंस से अपने मुश्लिक वक्त का जिक्र किया. 

Advertisement

पीहू यादव बताती हैं, वो दिल्ली की एक मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. कम उम्र में उनकी शादी नजबगढ़ के एक छोटे गांव में हुई. ऐसा गांव जहां महिलाओं को खुलकर अपनी जिंदगी जीने का कोई हक नहीं है. खैर, शादी के बाद पीहू यादव आम लड़की तरह की अपनी जिंदगी बिता रही थीं. तभी उनकी मैरिड लाइफ में एक मुश्किल दौर आया. शादी के दो साल बाद पीहू यादव के हसबैंड को ब्लड कैंसर हो गया. 

वो कहती हैं, मेरी शादी के दो साल बाद पता चला कि 'मेरे हसबैंड को ब्लड कैंसर है. वो भी ऐसा कैंसर जिसमें मेरे हसबैंड की बचने की कोई उम्मीद नहीं थी. मेरी एक डेढ़ साल की बच्ची भी थी. पहले से जितनी सेविंग्स थी. सब पति के इलाज में खर्च हो चुकी थी. अब इलाज के लिए पैसे नहीं बचे थे. एक दिन ब्लड का जुगाड़ करने के लिए मैंने अपनी एक दोस्त को फोन किया. दोस्त बल्ड के लिए कोई मदद तो नहीं कर सकी. पर उसने मुझे एक प्लेटफॉर्म बताया, जहां से मैं अपने पति के इलाज के लिए पैसे जमा कर सकती थी.'

Advertisement

पहला वीडियो हुआ वायरल 
अपनी सक्सेस जर्नी पर बात करते हुए पीहू यादव कहती हैं, 'दोस्त से बात करने मैंने नॉर्मल सा वीडियो बनाकर पोस्ट किया. मैं घर जाकर सो गई थी. अगले दिन देखा, तो वीडियो पर 12 लाख व्यूज थे.' इसके बाद पीहू को हिम्मत मिलीं और वो डांस वीडियो बनाकर पोस्ट करने लगीं. हालांकि, पीहू को डांस नहीं आता था. पर वो सपना चौधरी को काफी पसंद करती थीं. इसलिए सपना चौधरी के डांस मूव्स कॉपी करके वो वीडियोज बनाने लगीं. 

पीहू वीडियोज के जरिए पति के इलाज के लिए पैसे जुटा रही थीं. दूसरी ओर गांव वाले उनके सास-ससुर को फोन करके गंदी-गंदी बातें बोल रहे थे. लोगों ने पीहू को ताने मारते हुए कहा, 'पति कैंसर से मर रहा है तुम्हारी बहू वीडियो बना रही है. ऐसे हालात में उसे वीडियो बनाते हुए शर्म नहीं आती.' दुनिया कुछ भी कहे. पर सास-ससुर और पीहू के पति उनके साथ थे. इसलिए बैगर लोगों की परवाह किए वो वीडियोज बनाती रहीं. 

पीहू यादव के हसबैंड पर पॉजिटिविटी, दुआओं और दवाओं का असर हुआ. वो अस्पताल से ठीक होकर घर आ गए. पीहू यादव आज सोशल मीडिया पर फेमस हैं. उनके पास नेम और फेम दोनों हैं. पीहू यादव की कहानी उन तमाम लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, जो समाज के तानों को दिल से लगाकर. अपने टैलेंट पर भरोसा करना छोड़ देते हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement