TV पर होगा रोमांस-छिड़ेगी 'जंग'! इस दिन से शुरू हो रहा 'पति पत्नी और पंगा', कब-कहां और कैसे देख सकेंगे शो?

टीवी पर जल्द ही नया रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' शुरू होने वाला है. शो में कई सुपरहिट जोड़ियां धमाल मचाती नजर आएंगी. शो में कपल्स के बीच की केमिस्ट्री, लड़ाई-झगड़े, कंपैटिबिलिटी देख सकेंगे. शो कब से शुरू हो रहा है और इसमें क्या खास होगा...? ये जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर...

Advertisement
 कब-कहां और कैसे देख सकेंगे 'पति पत्नी और पंगा' (Photo: Instagram @realhinakhan @avikagor) कब-कहां और कैसे देख सकेंगे 'पति पत्नी और पंगा' (Photo: Instagram @realhinakhan @avikagor)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

Pati Patni Aur Panga Show Date And Time: पति-पत्नी के रिश्ते में अगर प्यार भरा 'पंगा' ना हो तो भला वो रिश्ता ही कैसा? अब पति-पत्नी के बीच का 'पंगा' टीवी पर दिखने वाला है. जी हां, जल्द ही एक नया रियलिटी शो दस्तक देने जा रहा है, जिसमें कई मशहूर कपल्स की केमिस्ट्री, खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगी. इस शो का नाम है 'पति पत्नी और पंगा'. आइए शो के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं...

Advertisement

शो में क्या होगा खास?
फुल ऑफ ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर अपकमिंग रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सुपरहाई है. शो में आपको टीवी और फिल्मी जोड़ियों की मैरिड लाइफ को करीब से जानने का मौका मिलेगा. कपल्स के बीच की कंपैटिबिलिटी, केमिस्ट्री और उनके रोमांटिक मोमेंट्स को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. यही वजह है कि शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

कौन से जोड़ियां मचाएंगी धमाल?
'पति-पत्नी और पंगा' शो में कई मशहूर जोड़ियां अपने प्यार को टेस्ट करती दिखेंगी. इनमें न्यूलीमैरिड कपल हिना खान- रॉकी जायसवाल, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक,  गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता-पवन और सुदेश लहरी-ममता लहरी धमाल मचाते दिखेंगे. सभी को एक साथ एक ही शो में देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. 

Advertisement

कब और कहां देख सकेंगे शो?
'पति पत्नी और पंगा' में जोड़ियों के बीच का धमाल, 2 अगस्त से हर शनि-शुक्रवार को रात 9:30 बजे से देख सकेंगे. ये कपल बेस्ड रियलिटी शो कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा. टीवी के साथ इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पर भी देख सकेंगे. 

 

कितना एंटरटेनिंग हो सकता है शो?
'पति पत्नी और पंगा' शो में सेलिब्रिटी जोड़ियां आपसी रिश्तों को परखती दिखेंगी. शो में कपल्स के बीच के फनी झगड़े, रिश्ते में प्यार बरकरार रखने के सीक्रेट्स, उनके बीच के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.

शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आ चुके हैं. अब फैंस को शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार है. देखना दिलचस्प होगा कि 'पति पत्नी और पंगा' रियलिटी शो की दुनिया में कितना बड़ा धमाका करता है. तो आप एक्साइटेड हैं 'पति पत्नी और पंगा' देखने के लिए?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement