Parth Samthaan ने टीवी से लिया हुआ है ब्रेक, एरिका फर्नांडिस संग रिश्ते पर की खुलकर बात

एक्टर पार्थ समथान का नाम घर-घर में पहचाना जाने लगा. एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' से यह दर्शकों के दिल में उतर गए. इस शो के बाद से पार्थ समथान ने स्क्रीन से दूरी बना ली है. वह ट्रैवल कर रहे हैं और लाइफ को उसी तरह ले रहे हैं, जैसे वह उनके सामने आ रही है. हाल ही में पार्थ समथान पुणे में कजिन की शादी अटेंड करने पहुंचे.

Advertisement
पार्थ समथान पार्थ समथान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे पार्थ समथान
  • एरिका संग रिलेशन पर की खुलकर बात

टीवी एक्टर पार्थ समथान का नाम घर-घर में पहचाना जाने लगा. एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' से यह दर्शकों के दिल में उतर गए. इस शो के बाद से पार्थ समथान ने स्क्रीन से दूरी बना ली है. वह ट्रैवल कर रहे हैं और लाइफ को उसी तरह ले रहे हैं, जैसे वह उनके सामने आ रही है. हाल ही में पार्थ समथान पुणे में कजिन की शादी अटेंड करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में टीवी से लिए ब्रेक और को-स्टार एरिका फर्नांडिस संग रिलेशन पर खुलकर बात की. 

Advertisement

पार्थ ने कही यह बात
पार्थ समथान ने इंटरव्यू में कहा कि वह इस समय अपने हैप्पी स्पेस में हैं. आजकल वह ट्रैवल ज्यादा कर रहे हैं और उनके कई म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज होने वाले हैं. इसके साथ ही पार्थ ने एक वेब शो भी किया है. पार्थ आजकल ब्रेक ले रहे हैं और काम कर रहे हैं. लगातार काम करने की क्रिया से वह थोड़ा दूर हैं. टीवी से पार्थ ने थोड़ी दूरी बना ली है. 

पार्थ समथान कहते हैं कि मैं इस समय वेब शोज और फिल्मों में काम करना चाहता हूं. अभी के लिए टीवी से मैंने ब्रेक लिया हुआ है. मेरे लिए टीवी करना थोड़ा थकावट भरा सफर है. मैं कुछ अलग करना चाहता हूं. आर्टिस्ट एक समय में आकर खुद के लिए बहुत कॉन्स्टेंट महसूस करने लगता है. वहीं, अगर मैं वेब शोज की बात करूं तो उसमें मसाला और एंटरटेनमेंट भरा होता है और वह एक रियल स्पेस में भी आपको डालता है. पार्थ समथान फिल्म साइन कर चुके हैं, जिसके बारे में एक्टर ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा पार्थ समथान जल्द ही आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. खबरें आई थीं कि पार्थ जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. 

Advertisement

अमेरिका में पार्थ समथान का ट्रेडिशनल इंडियन लुक, बोले- दूल्हा तैयार है

पार्थ समथान और को-स्टार एरिका फर्नांडिस का नाम अक्सर चर्चाओं में रहा है. इसपर बात करते हुए पार्थ ने कहा कि हम दोनों ही एक-दूसरे के टच में बने हुए हैं. लंबा वक्त हो चला है हम दोनों मिल नहीं पाए हैं. जल्द ही दोनों की मुलाकात होगी, ऐसी मैं उम्मीद करता हूं. हम दोनों ही एक-दूसरे के अपडेट्स जानने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल देखते हैं. मैं जानता हूं कि वह इस समय दुबई में हैं. मेरी एरिका संग कोई कोल्ड वाइब्स नहीं हैं. हम दोनों ही एक अच्छी इक्वेशन शेयर करते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement