Kangana Ranaut को अपने Lock Upp के लिए मिला तीसरा कंटेस्टेंट, पहचानो कौन?

एक सुपर सिजलिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल लड़की ने एक रेस्टोरेंट में टहलते हुए सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है, जो अपने लवर को मैसेज कर रही है कि पिछली रात कितनी मजेदार थी. लेकिन, इस ग्लैम गर्ल को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि चीजें आगे कौन सा मोड़ ले लेंगी.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • कौन बना कंगना का तीसरा कैदी?
  • 27 फरवरी से देख सकेंगे लॉक अप

भारत के सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो, लॉक अप की स्ट्रीमिंग की तारीख जैसे ही करीब आ रही है. कंगना रनौत अपने लॉक अप में शहर भर की मशहूर हस्तियों को डालती हुई नजर आ रही हैं. कंगना ने पहले कहा था कि वह अपने शो में किस तरह के लोगों को बंद देखना चाहती हैं. इस पर उनकी गहरी नजर है और इस बार उन्हें प्रतियोगी नंबर 3 के रूप में एक दिलचस्प टारगेट मिला है.  कंगना ने हाल ही में एक वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें इशारा किया गया है कि प्रतियोगी कौन है और उसे क्यों बंद किया जा रहा है.

Advertisement

लॉक अप का तीसरा कंटेस्टेंट कौन है?
एक सुपर सिजलिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल लड़की ने एक रेस्टोरेंट में टहलते हुए सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है, जो अपने लवर को मैसेज कर रही है कि पिछली रात कितनी मजेदार थी. लेकिन, इस ग्लैम गर्ल को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि चीजें आगे कौन सा मोड़ ले लेंगी. जैसे ही वह एक 'स्टीमिंग हॉट कैपुचीनो' ऑर्डर करने के लिए बैठती है, कंगना का प्लान शुरू हो जाता है और हम देखते हैं कि अधिकारी इस खूबसूरत लड़की को 'स्टीमिंग हॉट' होने के कारण पकड़ लेते हैं. 

येलो लहंगे में भोजपुरी क्वीन Akshra Singh लगीं परम सुंदरी, सुपर से ऊपर हैं तस्वीरें

हैरान, युवा स्टनर जवाब देती है, "हॉट होना कोई अपराध नहीं है." लेकिन अधिकारी सुनने के मूड में नहीं हैं. ये ही वजह है कि वे इस मिस्टीरियस और खूबसूरत महिला को उठा लेते हैं और उसे सलाखों के पीछे डाल देते हैं. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह तीसरा, विवादित और खूबसूरत कंटेस्टेंट कौन है? 

Advertisement

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: दोस्त फरहान की शादी में फैमिली संग पहुंचे ऋतिक रोशन, रिया-अमृता भी मौजूद

कहां देख सकते हैं कंगना का लॉक अप?
'लॉक अप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल' को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. कंगना रनौत की जेल में बंद 16 लोकप्रिय सेलिब्रिटी प्रतियोगी होंगे. वे सबसे बेसिक एमेनिटीज के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे जहां वे विजेता के टाइटल के लिए लड़ेंगे. सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा, जो पहली बार उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं और शो का एक अनूठा हिस्सा बन सकते हैं. 

'लॉक अप' 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement