इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के मंच पर इस बार नीलम कोठारी और चंकी पांडे ने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं. दोनों ने शो में अपने हिट गाने पर कदम से कदम मिलाकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया. इस बीच नीलम अपने पिता को याद कर भावुक भी हो गईं. वे स्टेज पर कंटेस्टेंट की एक अच्छे बेटे होने की बात समझाते हुए, रो पड़ीं.
वीडियो में देखा जा सकता है, कंटेस्टेंट्स नीलम और चंकी के हिट सॉन्ग 'ओ लाल दुपट्टे वाली' पर कथकली डांस परफॉर्म करते हैं. उनका यह डांस फॉर्म देख नीलम काफी खुश नजर आती हैं. वे कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए कहती हैं- 'मुझे पता है कि बेस्ट डांसर होना अच्छी बात है पर अच्छा बेटा होना और भी अच्छी बात है.' इसके बाद वे स्टेज पर आती हैं. वे कहती हैं- 'मैंने अभी अपने पिता को खोया है इसलिए मैं जानती हूं....' यह कहते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. वे आगे कुछ कह नहीं पाती हैं.
वो कौन सी बात थी जिसने KBC के मंच पर John Abraham को रुला दिया? जानें वजह
इसी महीने हुआ था नीलम के पिता का निधन
मालूम हो नीलम कोठारी ने 14 नवंबर को अपने पिता शिशिर कोठारी के निधन की जानकारी साझा की थी. नीलम ने पिता की तस्वीर शेयर कर लिखा था- 'प्यारे डैड, आप मेरे मार्गदर्शक थे, मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे और मेरे दोस्त थे. आपको बहुत मिस करेंगे. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. आपकी आत्मा को शांती मिले. Amen'.
बॉलीवुड की लैविश वेडिंग, एक शादी के खर्च में खरीद सकते हैं आलीशान विला
इंडियाज बेस्ट डांसर के स्टेज पर इस बार मनोरंजन का दोगुना तड़का लगने वाला है. शो में नीलम और चंकी के अलावा नोरा फतेही की एंट्री भी होगी. नोरा का डांस सबके होश उड़ा देगा. शो के कुछ प्रोमोज सामने आए हैं जहां नोरा फतेही के बेहतरीन बेली डांस का नमूना देखा जा सकता है.
aajtak.in