मुगल-ए-आजम पर बनने जा रहे शो में बरखा बिष्ट सेनगुप्ता को जोधाबाई की रोल प्ले करने का ऑफर आया था. नामकरण फेम एक्ट्रेस ने सीरियल में काम करने से मना कर दिया. खबर है कि उन्होंने ऐसा शाहीर शेख के कारण किया है.
दरअसल जब बरखा को पता चला कि सीरियल में उनके बेटे की भूमिका एक्टर शाहीर शेख निभा रहे हैं तो उन्होंने सीरियल में काम करने से साफ इंकार कर दिया. 38 साल की बरखा ने कहा कि वो शारीरिक रूप से 34 साल के शाहीर की मां बिल्कुल भी नहीं लगतीं.
रुबीना दिलैक के ऑनस्क्रीन पति इनके साथ मना रहे बर्थडे
''मैं इतने बड़े लड़के की मां का रोल नहीं प्ले करना चाहती क्योंकि मुझे लगता है कि अगर मैं ऐसा करूंगी तो कहीं से भी ये रोल को जस्टिफाई नहीं करेगा.'' बता दें कि बरखा 38 साल की हैं और रियल लाइफ में 6 साल की बच्चे की मां हैं. इसके अलावा वो टीवी सीरियल नामकरण में एक 8 साल के बच्चे की मां का रोल प्ले कर चुकी हैं. उनकी और शाहीर की उम्र में बस 4 साल का ही अंतर है.
'कभी शो में कंटेस्टेंट थीं नेहा, अब जज बनकर होंगी शामिल'
हाल-फिलहाल की बात करें तो वो टीवी सीरियल श्रीमान-श्रीमती में प्रेमा शालिनी का महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रही हैं. इसके अलावा वो ''प्यार के दो नाम एक राधा एक श्याम'' और ''कसौटी जिंदगी की'' में भी काम कर चुकी हैं.
हंसा कोरंगा