क्या ऑफ एयर हो जाएगा नागिन 5 का स्पिन ऑफ? कम TRP बनेगी वजह

बता दें कि नागिन 5 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शो में सुरभि चंदाना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल लीड रोल में थे. मगर शो 6 महीने में ही ऑफ एयर हो गया था, जिसके बाद कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में शुरू हुआ था.

Advertisement
कृष्णा मुखर्जी कृष्णा मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

एकता कपूर की नागिन सीरीज को फैंस का खूब प्यार मिला है. लेकिन अब नागिन के फैंस के लिए बुरी खबर है. कृष्णा मुखर्जी और हर्ष राजपूत स्टारर शो कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में के ऑफ एयर होने की खबरें आ रही हैं. खबरें हैं कि नागिन 5 का ये स्पिन ऑफ शो फैंस को इम्प्रेस करने में फेल हो रहा है, इसलिए ऐसा किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि नागिन 5 को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शो में सुरभि चंदाना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल लीड रोल में थे. मगर शो 6 महीने में ही ऑफ एयर हो गया था, जिसके बाद कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में शुरू हुआ था. 

ऑफ एयर होगा नागिन 5 का स्पिन ऑफ!
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में 7 फरवरी को शुरू हुआ था, अब ऑफ हो सकता है. शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है और लोगों के दिलों में जगह बनाने में भी फेल साबित हो रहा है. अगर शो आगे भी अच्छा नहीं  करेगा तो बंद हो जाएगा. क्रू मेंबर और एक्टर्स को इसके बारे में पता है और उम्मीद करते हैं कि शो आगे अच्छा वर्क करे.

Advertisement

 
नागिन 5 की बात करें तो शो की कहानी की शुरुआत हिना खान, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर से हुई थी. अगस्त 2020 में शो प्रीमियर हुआ था. इसके बाद सुरभि, शरद और मोहित की एंट्री हुई थी. शो में सुरभि और शरद की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement