नागिन 5 में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना वर्क फ्रंट के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं और जब से उन्होंने इंस्टा रील्स बनाना शुरू किया है तब से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में वह पिंक कलर की साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. अलग-अलग अंदाज में सेट के आसपास सुरभि पोज दे रही हैं और बैकग्राउंड में 'सजन बिन आए ना मोहे निंदिया' गाना बज रहा है. वीडियो के एक शॉट में पीछे वैनिटी वैन व अन्य चीजें भी साफ नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा- मेरी रील को बहुत सारी प्यारी ऑडियंस एन्जॉय कर रही थी.
कड़ी मेहनत कर रहीं सुरभि
बता दें कि नागिन 5 के लिए सुरभि काफी मेहनत कर रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "शो में काम करना एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैंने हमेशा इसे बनाए रखा है. एकता कपूर की हीरोइन बनना कोई आसान काम नहीं है. मेरे फैंस के कमेंटस द्वारा मुझे पता चला कि मैंने अपना वजन कम किया है और मैं ये बता दू कि ये सब नागिन और बानी के लिए किया गया है. यह कुछ ऐसा है जिस पर एकता ने मुझ पर भरोसा किया है और मुझे अपना 200 प्रतिशत देना है."
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद नहीं थी की फैंस मुझे इतना प्यार देंगे, क्योंकि लोगों ने पिछले सीजन में शानदार चेहरे देखे हैं, जैसे मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, मुझे लगता है कि हर कोई अपने किरदार के लिए अच्छा था, इसलिए मैं इस शो के लिए दोगुनी मेहनत करती हूं." मालूम हो कि नागिन एकता कपूर का सुपरहिट टीवी शो रहा है जिसके कई सीजन अब तक टीवी पर प्रसारित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in