जंग के माहौल के बीच परिवार संग एक्टर ने किया सफर, पंजाब से आया दिल्ली, बताया कैसा था मंजर

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग का माहौल है. हालांकि दोनों देश आपस में युद्ध विराम के लिए राजी हो गए हैं. अब टीवी एक्टर मोहित मलिक ने जंग के बीच पंजाब से दिल्ली अपने परिवार के साथ वापस आने का डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया.

Advertisement
मोहित मलिक मोहित मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग का माहौल था. बॉर्डर से सटे इलाके इस दौरान कई सारे खतरों का सामना कर रहे थे. लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में बंद थे. इसी दौरान टीवी एक्टर मोहित मलिक भी दोनों देशों के बीच जंग में फंसे थे. वो नॉर्थ इंडिया में अपने परिवार के साथ घूमने निकले थे. फिर किसी तरह वे सुरक्षित दिल्ली शहर वापस पहुंच गए.

Advertisement

हमले के दौरान परिवार संग पंजाब में थे मोहित मलिक

मोहित ने हिंदुस्तान टाइम्स संग खास बातचीत में बताया कि वो नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में अपने परिवार के साथ घूमने आए थे. उनकी फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली की थी, मगर जंग के कारण उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई जिसके बाद उन्हें सड़क के रास्ते दिल्ली आना पड़ा. एक्टर ने बताया, 'हमारी चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट थी जो मौजूदा तनाव के कारण कैंसिल हो गई थी. फिर हमने फैसला किया कि हम पंजाब से दिल्ली ड्राइव करके आएंगे.'

'इस दौरान हम मोहाली और अंबाला जैसे शहरों से भी दिन के उजाले में गुजरे. वो काफी डरावना एक्सपीरियंस था. जब मैं उन शहरों से गुजर रहा था, जहां पहले से ही सेफ्टी और डर बढ़ गया था, तब मुझे जो बेचैनी महसूस हुई, वो बहुत असली थी. मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना डरा हुआ था. मेरे पास मेरा बच्चा था जो मेरे लिए और भी ज्यादा डरने वाली बात थी. हमने कोशिश की कि हम पंजाब शहर से दिन के समय में निकल जाएं. मैं रात के समय में इन रिस्क वाली जगहों से ड्राइव नहीं करना चाहता था क्योंकि आपको नहीं पता कब क्या हो जाए.'

Advertisement

अपने बच्चे संग सही सलामत दिल्ली पहुंचे मोहित मलिक

मोहित ने आगे बताया कि वो दिल्ली आते वक्त कई लोगों के चेहरे पर डर देख पा रहे थे. उनके रास्ते में कुछ जगहों पर सिक्योरिटी चेकिंग भी हुई. एक्टर ने कहा, 'रास्ते में चेकिंग चल रही थी मगर उतनी जगहों पर नहीं थी. मगर काफी सारा ट्रैफिक था, लोग डरे हुए नजर आ रहे थे और आसपास का माहौल काफी चिंता और भयानक दिखाई दे रहा था. मेरा परिवार भी बहुत परेशान हो रहा था. उन्होंने कहा कि चीजें काफी सीरियस नजर आ रही हैं. तभी मुझे एहसास हुआ कि मुझे जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचना है.'

मोहित ने अंत में कहा कि देश में हालात काफी गंभीर है और कभी भी कुछ भी हो सकता है. उनका कहना है कि देश में जंग जैसे हालात नहीं है, बल्कि ये जंग ही है क्योंकि हमले में लोगों की जान जा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया और न्यूज चैनल्स पर जैसे हालात दिखाए जा रहे हैं, हकीकत में हालात उससे भी खराब और डरावने हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement