10 साल बाद रिलीज हुई ससुराल सिमर का फेम एक्टर अविका-मनीष की शॉर्ट फिल्म

इस बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा, 10 साल हो गए इसको, जब ससुराल सिमर का शूट हो रहा था उसी दौरान ये शॉर्ट फिल्म शूट हुई थी. कह सकते है 2013-2014 में इसकी शूट हुई है, काफी टाइम लग गया इसमें, हम पूरा दिन शूट करते थे. सीरियल का उस बीच में टाइम मिलता था तो हम शॉर्ट फिल्म की शूटिंग करते थे.

Advertisement
अविका और मनीष अविका और मनीष

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

ससुराल सिमर का फेम मनीष रायसिंघन और अविका गौर की जोड़ी फिर लौटी है, लेकिन इस बार दोनों लेकर आए हैं अपनी शॉर्ट फिल्म. इसका नाम है “ऑलमोस्ट”. इसमें मनीष और अविका ने डायरेक्शन और कैमरा वर्क भी किया है. बता दें कि ये शॉर्ट फिल्म 10 साल पहले शूट की गई थी जो अब जाकर रिलीज़ हो रही है.

सालों पहले शूट हुई शॉर्ट फिल्म
इस बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा, 10 साल हो गए इसको, जब ससुराल सिमर का शूट हो रहा था उसी दौरान ये शॉर्ट फिल्म शूट हुई थी. काफी टाइम लग गया इसमें, हम पूरा दिन शूट करते थे. सीरियल का उस बीच में टाइम मिलता था तो हम शॉर्ट फिल्म की शूटिंग करते थे.

Advertisement

मजेदार बात तो ये हुई की जब पूरी शॉर्ट फिल्म बन गई, तब मैं और अविका ने मिलकर इसे देखा तब पता चला कि ये बहुत ही ख़राब बनी है. फिर दोबारा हमने री-राइट किया. री-शूट किया तो इन सबमें टाइम कुछ ज्यादा ही लग गया. ये फिल्म का थीम है कि जिम्मेदारी फॉलो करनी है और दिल की सुनानी है.” 


Aspirants कंटेंट चोरी मामला: आरोपों से दुखी सीरीज के लेखक बोले- 3 साल रिसर्च की, सबूत देने को तैयार

आगे मनीष ने बताया, “इसमें पहली बार हम कैमरे के पीछे है, डायरेक्ट किया है प्रोड्यूस किया है लेकिन एक्टिंग नहीं की है. इसमें, कैमरा वर्क भी हमने ही किया है. इसमें अविका और मैं दोनों बिहाइंड द कैमरा थे.”

 
अविका और मनीष की जोड़ी फिर एक बार साथ देखने को मिलेगी वो भी बड़े पर्दे पर. इस बारे में मनीष ने कहा “अविका और मेरी एक फीचर फिल्म है लेकिन सब बंद है तो हम सब खुलने का और उस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं. बहुत अच्छी फिल्म है तो हम बस वेट ही कर रहें है कि जब थिएटर खुलेंगे तो कुछ सोचना पड़ेगा की क्या करें.” 

Advertisement

ब्राजील की एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं विराट कोहली? वायरल हो रही ये तस्वीर

मनीष कब देंगे गुड न्यूज?

मनीष से जब पूछा उनके और संगीता की गुड न्यूज़ कब मिलेगी तो इसपर मनीष का कहना है, “हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है, संगीता पहले मुझे तो संभाल ले. वो कहती है कि मैं ही एक बच्चा हूं तो पहले इसे तो संभल लूं. इसलिए फ़िलहाल कोई प्लान नहीं है.”

टीवी पर वापसी का मनीष का नहीं कोई प्लान
टीवी पर वापसी पर मनीष ने कहा “फ़िलहाल टीवी पर आने के कोई प्लान नहीं है, कोविड में बहार जाने का रिस्क लेने का कोई प्लान नहीं है, इसलिए संगीता भी कोई प्रोजेक्ट फ़िलहाल नहीं ले रही है.”

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement