सिंगर और इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्हें और उनकी पत्नी श्वेता को कोरोना हो गया है. इस खबर के बाद कई सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. अब दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी आदित्य के जल्द ठीक होने की कामना की है.
कोरोना के बढ़ते केसेज पर जताई चिंता
लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कोरोना के बढ़ते केसेज पर चिंता जताई है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक लता ने कहा- 'ये बहुत खराब हो चुका है और हम ही इसके जिम्मेदार हैं. बहुत सारे लोग कोरोना से बचने के गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहे हैं, मास्क नहीं पहन रहे हैं, पार्टी कर रहे हैं, कई शादियों में कई मेहमान बुला रहे हैं. हम इन नियमों का पालन ना कर कोरोना से नहीं बच सकते हैं'.
लता ने युवाओं के कोरोना की चपेट में आने पर भी अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा- 'उदित नारायण जी के बेटे आदित्य को कोरोना हो गया. छोटे बच्चों को भी कोरोना हो रहा है. इसकी कोई निश्चितता नहीं है कि कोरोना किसे हो जाए. भीड़ से खुद का अलगाव ही एकमात्र उपाय है'.
लोगों से की मास्क पहनने की अपील
मालूम हो कि जबसे कोरोना वायरस की लहर चली है तब से ही लता मंगेशकर किसी से नहीं मिल रही हैं. उन्होंने बताया- 'सिर्फ मेरे परिवार के सदस्यों को ही मेरे कमरे में आने की इजाजत है. मैं लोगों से मिलना मिस करती हूं जो मेरी जिंदगी में मायने रखते हैं. पर इस वक्त किसी भी चीज से ज्यादा खुद की सुरक्षा जरूरी है. मैं देश की जनता से मास्क पहनने, रोजाना सैनिटाइज करने और जितनी जल्दी हो सके वैक्सीनेशन लेने की अपील करती हूं. हमें इस वायरस से लड़ना होगा और इसे हराना होगा'.
कोरोना के बाद क्वारनटीन में आदित्य और उनकी पत्नी श्वेता
मालूम हो कि सिंगर आदित्य नारायण ने 3 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर साझा की थी. उन्होंने लिखा था- 'हैलो दोस्तों. दुर्भाग्यवश, मेरी पत्नी श्वेता अग्रवाल और मैं कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी क्वारनटीन हैं. प्लीज सुरक्षित रहें, प्रोटोकॉल फॉलो करना जारी रखें और हमें दुआओं में याद रखें. ये वक्त भी गुजर जाएगा.'
aajtak.in