25 साल बाद लौट रहा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', मुश्किल में 'अनुपमा', इन शोज पर होगा असर?

'अनुपमा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. शो TRP चार्ट्स में टॉप में अपनी जगह बनाए हुए हैं. सीरियल में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभा रही हैं. इस किरदार से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे लोकप्रिय शो की वापसी अनुपमा के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

Advertisement
 स्मृति ईरानी, रूपाली गांगुली स्मृति ईरानी, रूपाली गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

टेलीविजन पर एक बार फिर आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी हो रही है. एकता कपूर का ये शो 25 साल बाद टीवी पर नई कहानी के साथ लौट रहा है. एकता कपूर द्वारा निर्मित ये शो 2000 के दशक की शुरुआत में एक क्रांति था, जिसने पारिवारिक धारावाहिकों की परिभाषा बदल दी थी. तुलसी विरानी के किरदार और विरानी परिवार की कहानी ने हर घर में अपनी जगह बनाई थी. अब जब ये शो नए अंदाज और नई स्टारकास्ट के साथ वापस आ रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि इसका मौजूदा टॉप शोज पर क्या असर पड़ेगा. 

Advertisement

'अनुपमा' पर भारी पड़ेगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 
'अनुपमा' टेलीविजन का पॉपुलर शो है. शो TRP चार्ट्स में टॉप में अपनी जगह बनाए हुए हैं. सीरियल में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभा रही हैं. इस किरदार से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे लोकप्रिय शो की वापसी अनुपमा के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. दोनों ही शोज वुमन सेंट्रिक हैं और पारिवारिक मूल्यों को केंद्र में रखा गया है, जिससे दर्शकों का ध्यान बंट सकता है. 

इसके अलावा 'गुम है किसी के प्यार में', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'शिव-शक्ति' जैसे अन्य लोकप्रिय धारावाहिकों की TRP पर असर पड़ सकता है. TRP  चार्ट्स में बने रहने के लिए इन सभी शोज को कहानी पर मेहनत करनी होगी. ये भी संभव है कि 'क्योंकि सास भी...' की वापसी सिर्फ पुराने दर्शकों को ही लुभा पाए और नई पीढ़ी इससे कनेक्शन ना बना पाए. 

Advertisement

किन चीजों पर निर्भर है शो की सक्सेस 
शो की सफलता इस बात पर भी निर्भर करेगी कि इसे दर्शकों तक किस अंदाज में पहुंचाया जाएगा. सीरियल का पुराना चार्म बरकार है या नहीं. दर्शक सास-बहू ड्रामा से जितनी उम्मीदें लगा कर बैठे हैं, मेकर्स उन उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं. 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी सिर्फ एक शो की नहीं, बल्कि एक युग के लौटने की तरह है. अब यह देखना रोचक होगा कि क्या शो अपने पुराने जादू को चलाने में कामयाब होगा. या फिर 'अनुपमा' जैसे शोज का वर्चस्व बना रहेगा. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे से आएगा. आप शो देखने के लिए तैयार हैं ना?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement