8 महीने में बंद हो रहा 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए', जोर-शोर से हुआ था प्रमोशन

शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए ऑफएयर होने वाला है. इस शो को काफी जोर शोर से प्रमोट किया गया था. यूनीक स्टोरीलाइन की वजह से शो को काफी लाइमलाइट भी मिला था. इसे इसी साल जनवरी में टेलीकास्ट किया गया था. खबरों के मुताबिक, 20 अगस्त को क्यों उत्थे दिल छोड़ आए का लास्ट एपिसोड टेलीकास्ट होगा. 

Advertisement
'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' की कास्ट 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' की कास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' होगा बंद
  • जनवरी में लॉन्च हुआ था शो

कोरोना काल में टीवी शोज को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कई पॉपुलर शो बंद हो रहे हैं. पहले जहां शोज बंद होने की वजह कम टीआरपी होती थी. कोरोना काल में सिर्फ टीआरपी ही शो बंद होने की वजह नहीं रह गई है. आर्थिक संकट, कम मुनाफे के चलते भी शो बंद हो रहे हैं. कभी चैनल की ओर से फरमान सुनाए जाने के बाद मेकर्स को शो बंद करना पड़ रहा है. इस फेहरिस्त से अब एक और नया शो जुड़ गया है.

Advertisement

जल्द ऑफएयर होगा शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए'
सोनी टीवी का शो पॉपुलर शो क्यों उत्थे दिल छोड़ आए ऑफएयर होने वाला है. इस शो को काफी जोर शोर से प्रमोट किया गया था. यूनीक स्टोरीलाइन की वजह से शो को काफी लाइमलाइट भी मिला था. इसे इसी साल जनवरी में टेलीकास्ट किया गया था. खबरों के मुताबिक, 20 अगस्त को क्यों उत्थे दिल छोड़ आए का लास्ट एपिसोड टेलीकास्ट होगा. 

एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा, कियारा ने मास्क उतारकर पहचान की कंफर्म, वीडियो वायरल
 

शो से जुड़े सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस शो के बंद होने की कई बार अटकलें आई हैं. पीरियड लव स्टोरी बनाने की हमारी कोशिश को दर्शकों ने पसंद किया. जैसा कि कहते हैं कि सभी अच्छी चीजों को भी अंत होता है. इसलिए क्यों उत्थे दिल छोड़ आए की भी जर्नी खत्म हो रही है. हम शो का लास्ट चैप्टर फाइनल करने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

एमी जैक्सन का मंगेतर संग टूटा रिश्ता? 2 साल पहले बनी थीं बेटे की मां
 

क्यों उत्थे दिल छोड़ आए सीरियल की कहानी आजादी से पहले की सेट की गई है. शो में शगुन पांडे, जान खान, ग्रेसी गोस्वामी, यश टोंक, कनिका महेश्वरी लीड रोल में हैं. ऑनएयर होने के दो महीने बाद ही शो में लीप आया था. इसके बाद शो में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद की कहानी दिखाई गई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement