'कपड़े बदल और...', शो के सेट पर प्रोड्यूसर ने किया लॉक, टीम ने दी धमकी, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि शो 'शुभ शगुन' में अपने काम के दौरान उन्हें प्रोड्यूसर कुंदन सिंह के हाथों हैरेसमेंट झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को उनके 5 महीने के काम की फीस भी अभी तक नहीं दी गई है. अब इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बात की है.

Advertisement
कृष्णा मुखर्जी कृष्णा मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले अपने शो के प्रोड्यूसर पर शोषण के इल्जाम लगाते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी. कृष्णा ने बताया कि दंगल टीवी चैनल के शो 'शुभ शगुन' में अपने काम के दौरान उन्हें प्रोड्यूसर कुंदन सिंह के हाथों हैरेसमेंट झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस को उनके 5 महीने के काम की फीस भी अभी तक नहीं दी गई है. अब इस बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलकर बात की है.

Advertisement

कृष्णा ने सुनाई आपबीती

सेट पर लॉक होने के बारे में कृष्णा मुखर्जी ने बात की है. उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ दो बार हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि उसने मुझे मेकअप रूम में लॉक किया था. ये प्रोडक्शन के लोगों का किया धरा है. वो मेरे बारे में खबरें बना रहा है क्योंकि उसके पास कुछ कहने को नहीं है. और अली ने भी गलती से कह दिया था कि मैं मड में शूटिंग कर रही थी. मैं गोरेगांव के फेमस स्टूडियो में शूट करती थी और ये सब वही हुआ था. मेरे पास बहुत से लोग हैं जो सामने आकर इस बारे में बात कर सकते हैं. मैंने इसे लेकर FIR भी दर्ज करवाई है. मुझे इसपर झूठ बोलने की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कुंदन बहुत चालाक इंसान है. उसने हमें बेटा-बेटा कहकर बेवकूफ बनाया है. लेकिन मैंने जब अक्टूबर में FIR दर्ज की थी तभी मुझे समझ आ गया था कि ये पैसे नहीं आने वाले. उसका बर्ताव बदल गया था. जिस तरह से वो मुझे देखता था वो बदल गया था. प्रोडक्शन से Swati Thanawala ने मुझे ई-मेल किया था कि वो जिम्मेदारी ले लेगी और मैं शूटिंग दोबारा शुरू कर दूं. उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि जिन दो लोगों ने मुझे कमरे में बंद किया था, प्रभात और समीर काजी, वो सेट पर वापस न आएं.'

लाखों में बाकी है फीस

कृष्णा ने बताया, 'प्रभात शो का ईपी था और समीर एचओपी. जब उन दोनों ने मुझे लॉक किया था तब उन्होंने कहा था कि कुंदन ने ऐसा पहले बालाजी के सेट पर भी किसी के साथ किया था. लेकिन बालाजी के सेट पर ऐसा करना नामुमकिन है. वातावरण बहुत खराब था. हर बार हमें अपनी फीस के चेक के लिए लड़ना पड़ता था. हमें ये बात कहकर डबिंग करने को कहा जाता था कि हमें पैसे मिलेंगे. चैनल के लिए डबिंग हो चुकी थी. उन्होंने यूट्यूब के लिए हमसे डबिंग करवाई. वहां सेफ्टी के इश्यू थे.'

Advertisement

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें लॉक कर किसी दूसरी एक्ट्रेस को साइन कर लिया गया था. उन्होंने कहा, 'सेट पर एक और लड़की थी, सृष्टि तारे. जिस दिन मुझे लॉक किया गया वो उसका काम पर पहला दिन था और उससे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया था, क्योंकि उसने वातावरण देखा था और वो शूट नहीं करना चाहती थी. लेकिन उन्होंने उसे जाने नहीं दिया जब तक उसने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर दिया.'

एक्ट्रेस के पीछे पड़ी टीम-धमकाया

कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि जब उन्होंने शो को छोड़ा था तो प्रोडक्शन टीम उनके पीछे दौड़ी थी. कुंदन ने उन्हें अभद्र बातें भी कही थीं. लेकिन ये पहली बार नहीं था जब कृष्णा मुखर्जी को सेट पर लॉक किया गया था. ऐसा पहले भी हुआ था और जब एक्टर शहजादा धामी ने उन्हें बचाया था. कृष्णा ने कहा, 'जब उन्होंने मुझे लॉक किया था, तब पर्ल ग्रे की असिस्टेंट आसमा ने मेरा हाथ पकड़ा था और कहा था कि मैं शूट नहीं करूंगी. तब उन्होंने कहा था- ऐसे कैसे शूट नहीं करेगी, कपड़े बदल और शूट कर. ये यहां से जाएगी नहीं. लेकिन आसमा ने मेरी मदद की. मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि वो लोग मेरे पीछे पड़े हुए थे. तब मुझे नहीं पता था कि कुंदन का कमरा मेरे कमरे के ठीक नीचे है. वो वहां था और उसे सब पता था.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उसने ही उन लोगों को ये करने को कहा था. उन्होंने मुझे दो बार लॉक किया था. एक बार शहजादा धामी ने मेरे लिए दरवाजा खोला था. दूसरी बार आसमा ने मुझे बचाया था. उन्होंने मुझे धमकी दी थी कि वो देखेंगे कैसे मेरी कार सेट से निकल पाती है. वो पूरे गुंडे हैं. वो लोग मेरा दरवाजा इतनी जोर से बजा रहे थे कि मैंने पुलिस को फोन कर दिया था. जो लड़की मुझे चेंज करने में मदद कर रही थी वो मुझे वॉशरूम में ले गई थी. जब मैं वापस आई और दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वो लॉक किया जा चुका था. मैंने पहले से ही 12 घंटे काम किया था. मैंने और एक्स्ट्रा काम नहीं करना चाहती थी क्योंकि मुझे पैसे नहीं मिल रहे थे. शहजादा ने भी अपना सामान बांध लिया था. वो पहले से ही सैलरी न मिलने से गुस्से में था.'

कृष्णा मुखर्जी ने ये भी कहा, 'मेरी शादी होने वाली थी तो मैंने कुंदन से कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है. जिस रात मैं निकली, शहजादा सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था. उस वक्त कुंदन, समीर और प्रभात साथ खड़े थे. कुंदन ने कहा- लड़की है न इसलिए ये सब कर रही है और बच गई. कुंदन की आदत है आपको डराने-धमकाने की.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने CINTAA से मदद मांगी है, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं हुई. साथ ही कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि इन सभी परेशानियों से वो डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं. उनकी एंग्जाइटी के चलते वो बीमार भी पड़ रही है. साथ ही थोड़ी डरी हुई भी हैं. उन्होंने बताया कि शो के मेकर्स के पास उनके 39 लाख रुपये फंसे हुए हैं. शो की पूरी कास्ट को फीस नहीं दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement