रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी जबरदस्त चर्चा में है. शो का विनर कौन होगा जल्द ही इसके बारे में भी पता चल जाएगा. शो फिनाले के बहुत करीब है. वहीं एक्ट्रेस सना मकबूल का फिनाले वीक से पहले एविक्शन हो गया है. शो से एविक्शन होने के बाद सना मकबूल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है.
सना ने लिखी ये पोस्ट
सना ने लिखा- 'इस शो को करने का मेरा निर्णय पूरी तरह से सही था. नफरत के लिए भी आप सभी का धन्यवाद अगर है तो. आप सभी ने मुझे जो भरपूर प्यार दिया है, आपका सपोर्ट बहुत मायने रखता है. मैं स्वीकार करती हूं कि मैं कम बोलती हूं. लेकिन मेरे शब्दों की कीमत है, आप सभी को प्यार.' शो में सना की जर्नी अच्छी रही. उन्होंने काफी खतरनाक स्टंट परफॉर्म किए. शो में सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह के बीच कुछ प्यार भरे पल भी देखने को मिले. बाकी कंटेस्टेंट्स दोनों को टीज करते भी दिखे. इसके बाद खबरें आई कि सना और विशाल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
फिल्म में निभाया आमिर खान के बचपन का रोल, इस एक्ट्रेस संग है अफेयर की चर्चा
Into The Wild with Bear Grylls: अक्षय-रजनीकांत के बाद अब अजय देवगन होंगे रोमांचक सफर का हिस्सा
हाल ही में उन्हें साथ में स्पॉट भी किया गया. इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक फोटोग्राफर ने विशाल से पूछा कि शादी कब कर रहे हो, तो इस उन्होंने जवाब दिया शादी थोड़ी होगी, निकाल होगा. लड़की तो देखो, पागल हो क्या यार. ये सुनते ही सना भी शोड़ी शॉक्ड दिखीं. वहीं फोटोग्राफर ने पूछा ये कब हुआ तो इस पर सना बोलीं- यहां तक कि मुझे भी इसके बारे में नहीं पता.
aajtak.in