KKK 11: राहुल वैद्य का प्रोमो वीडियो आउट, खूंखार शेर से घिरे सिंगर की हुई हालत खराब

अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 से राहुल वैद्य का भी एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस दौरान राहुल वैद्य मुश्किल चुनौतियों का सामना करते नजर आ रहे हैं. वीडियो भयानक है और इसे देख किसी के भी पसीने छूट सकते हैं.

Advertisement
राहुल वैद्य राहुल वैद्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर शो के होस्ट राोहित शेट्टी लगातार शो से जुड़े डेंजरस प्रोमो वीडियोज शेयर कर रहे हैं. दिव्यांका त्रिपाठी और निक्की तंबोली के बाद अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 से राहुल वैद्य का भी एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इस दौरान राहुल वैद्य मुश्किल चुनौतियों का सामना करते नजर आ रहे हैं. वीडियो भयानक है और इसे देख किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. 

Advertisement

राहुल वैद्य ने शेयर किया प्रोमो वीडियो

राहुल वैद्य ने खुद इंस्टाग्राम पर प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शेर से घिरे एक खतरनाक टास्क के दौरान राहुल वैद्य खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं और वे गाने गा रहे हैं. मगर जैसे ही उन्हें आभास होता है कि वे चारों तरफ से खूंखार शेरों से घिरे हुए हैं उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. वे चिल्लाने लग जाते हैं और हेल्पलेस फील करने लगते हैं. 

 

राहुल के गाने नहीं बजेगी बैंड

वीडियो में होस्ट रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट राहुल वैद्य से कह रहे हैं कि यहां पर उनके गाने नहीं बजेंगे बल्कि उनकी बैंड बजेगी. और वीडियो में राहुल की बैंड बजती भी नजर आ रही है. राहुल वैद्य ने इस प्रोमो वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- और ये क्रेजी एक्सपीरियंस जल्द ही शुरू होने जा रहा है.  @Colorstv #kkk11 @itsrohitshetty. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग खत्म हो गई है और सभी कंटेस्टेंट्स अपने-अपने घर को रवाना हो रहे हैं. हाल ही में राहुल वैद्य ने केपटाउन को अलविदा कह दिया और उन्होंने इस ट्रिप के दौरान की आखिरी फोटोज भी शेयर कीं. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश की 73 साल की डांसिंग दादी ने लगाए माधुरी संग ठुमके, मिलने लगे शोज के ऑफर्स 

जल्द शादी की डेट अनाउंस कर सकते हैं राहुल

बता दें कि राहुल वैद्य अब भारत वापस लौट चुके हैं और एक्टर के शादी की चर्चा भी जोरों पर चल रही है. पार्टनर दिशा परमार संग राहुल वैद्य की शादी की चर्चा तो साल 2020 से ही चल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि साल 2021 में कपल अपनी रिलेशनशिप को नया आयाम देने जा रहे हैं. हालिया इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि जल्द ही वे अपनी शादी की डेट भी बता देंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement