KBC 2022 Episode Updates: स्कूल में फुटबॉल खेलते हुए अमिताभ बच्चन का हुआ था बुरा हाल, सुनाया मजेदार किस्सा

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का सोमवार का एपिसोड रोमांच से भरा रहा. एपिसोड में कंटेस्टेंट आयुष गर्ग हॉटसीट पर पहुंच गए हैं. नई दिल्ली से आए 27 साल के कंटेस्टेंट आयुष गर्ग अगले एपिसोड में बड़ा कमाल करके दिखाने वाले हैं. इस एपिसोड में आयुष के खेल से बिग बी काफी इम्प्रेस हुए. साथ ही उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का एक मजेदार और बेहद फनी किस्सा भी सुनाया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का सोमवार का एपिसोड रोमांच से भरा रहा. एपिसोड में कंटेस्टेंट आयुष गर्ग हॉटसीट पर पहुंच गए हैं. नई दिल्ली से आए 27 साल के कंटेस्टेंट आयुष गर्ग अगले एपिसोड में बड़ा कमाल करके दिखाने वाले हैं. इस एपिसोड में आयुष के खेल से बिग बी काफी इम्प्रेस हुए. साथ ही उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का एक मजेदार और बेहद फनी किस्सा भी सुनाया. हम आपको दे रहे थे इस एपिसोड के लाइव अपडेट्स.

Advertisement

बज गया हूटर 

अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट आयुष गर्ग से 10वां सवाल पूछने वाले थे, कि तभी हूटर बज गया. अमिताभ ने कहा कि आयुष की अपनी गर्लफ्रेंड को शो में साथ लाने और निडर होकर अपने प्यार के बारे में बात करने की बात पसंद आई. इसी के साथ उन्होंने दर्शकों से विदा ली. 

स्कूल में फुटबॉल के गोली थे अमिताभ 

कंटेस्टेंट आयुष गर्ग ने बताया कि वह स्पोर्ट्स के शौकीन हैं. उन्हें क्रिकेट देखना पसंद है, जबकि वह खेलते फुटबॉल है. फुटबॉल के खेल में आयुष गोली की भूमिका निभाते हैं. इसपर अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि उनके और आयुष के बीच काफी समानताएं हैं. वह भी स्पोर्ट्स पसंद करते हैं. अमिताभ ने बताया कि स्कूल में उन्हें उनके टीचर ने जबरदस्त फुटबॉल में गोली बना दिया था. अपने पहले ही खेल में उन्होंने आठ गोल छोड़े थे, जिसके बाद उन्हें हाफ टाइम में बाहर कर दिया गया था.

Advertisement

बच्चन साहब ने पूछा केबीसी प्ले अलोंग सवाल 

अमिताभ बच्चन, केबीसी 2022

आयुष ने पार किया पहला पड़ाव 

आयुष गर्ग बहुत अच्छे से केबीसी 2022 के अपने खेल को खेल रहे हैं. उन्होंने शो का पहला पड़ाव पार कर लिया है. उन्होंने 10 हजार रुपये जीत लिये हैं.

बिग बी ने आयुष की गर्लफ्रेंड को लेकर किया सवाल 

आयुष गर्ग अपने साथी के रूप में गर्लफ्रेंड आरुषि शर्मा को लेकर आए हैं. ऐसे में होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आरुषि से उनकी मुलाकात कैसे हुई? आयुष ने बताया कि दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप पर लॉकडाउन के समय में हुई थी. आयुष ने बताया कि आरुषि का धैर्यपूर्ण व्यवहार उन्हें पसंद है. आयुष ने इसपर बच्चन साहब ने पूछा कि आखिर ये ऑनलाइन डेटिंग होती कैसे है. इसपर आयुष गर्ग ने बिग बी को बताया कि कैसे चीजें ऑनलाइन डेटिंग में होती हैं. अमिताभ के सवालों पर आयुष ने कहा कि आप बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बच्चन साहब ने कहा कि अभी जवानी ढल गई है लेकिन अगर कोई जानना चाहता है तो क्या बात है.

आयुष गर्ग पहुंचे हॉटसीट पर 

केबीसी के होनहार कंटेस्टेंट्स में से एक माने जा रहे आयुष गर्ग हॉट सीट पर पहुंच गए हैं. आयुष इस शो में एक करोड़ के सवाल तक जाने वाले हैं. आयुष का खेल देखना मजेदार होगा. 

Advertisement

कौन हैं आयुष गर्ग?

आयुष गर्ग (KBC Contestant Ayush Garg), दिल्ली के रहने वाली हैं. 27 साल के आयुष पेशे से स्ट्रेटेजी और ऑपरेशन मैनेजर हैं. वह टेक स्टार्टअप के साथ काम करते हैं. आयुष ने इंजीनियर की पढ़ाई की हैं. वह कौन बनेगा करोड़पति 14 में अपनी कम्पेनियन के रूप में गर्लफ्रेंड को लेकर आए हैं. इस बात को देखकर होस्ट अमिताभ बच्चन, आयुष से काफी इम्प्रेस नजर आए. इस एपिसोड में आयुष अपने खेल से ही ऑडियंस और बिग बी को खुश करने वाले हैं.

वैष्णवी ने दिया गलत जवाब

80000 रुपये जीत चुकीं वैष्णवी ने एक सवाल का गलत जवाब दिया, जिसकी वजह से वह गेम से बाहर हो गईं. इसके साथ ही उनकी जीती हुई धनराशि भी घटकर 10 हजार रह गई.

अमिताभ ने सुनाया तिरंगे से जुड़ा किस्सा 

अमिताभ बच्चन की नजर वैष्णवी सरदाना के हाथों पर पड़ी. उन्होंने वैष्णवी के नेल आर्ट के बारे में पूछा. वैष्णवी ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि बिग बी को तिरंगे के रंग में अपने नाखूनों को रंग देना चाहिए. इसपर बिग बी ने बताया कि एक बार एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए उनकी दाढ़ी को तिरंगे के कलर में रंग दिया गया था. इस लुक में कोई उन्हें पहचान ही नहीं पा रहा था. 

Advertisement

वैष्णवी ने जीते 5000 

अभी तक वैष्णवी सरदाना का खेल अच्छा चल रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम को लेकर अमिताभ बच्चन संग बात की. वैष्णवी ने इंस्टा पर प्राइवेट अकाउंट बनाने और लोगों को स्टॉक करना भी बिग बी को सिखाया. साथ ही कहा कि अमिताभ को सोलो ट्रेवल भी करना चाहिए. बच्चन साहब ने कहा कि वह भी वैष्णवी की तरह अपने बाल रंगवाकर कहीं घूमने निकल जाएंगे.

हॉट सीट पर पहुंची वैष्णवी 

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कंटेंट राइटर वैष्णवी सरदाना पहुंच गई हैं. वैष्णवी का कहना है कि वह बहुत कलरफुल इंसान हैं. उन्होंने होस्ट बिग बी को बताया कि वह एमरल्ड ग्रीन कलर की याद दिलाते हैं. उनका औरा अलग ही है. वैष्णवी अपनी मां को साथ लेकर शो में आई हैं. उनकी मां उनकी बेस्ट फ्रेंड भी हैं.  

केबीसी का हुआ जोरदार आरंभ

आज के 'कौन बनेगा करोड़पति 14' एपिसोड की शुरुआत जोरदार डांस परफॉरमेंस के साथ हुई. शो पर आए क्लासिकल डांसर्स ने ऐ वतन और सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी गाने पर बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दी. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने दर्शकों का स्वागत किया और सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. 

केबीसी की लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement