Kaun Banega Crorepati 15: आने वाला है वो वक्त, जब आप अपने बिजी शेड्यूल से टेलीविजन सेट के आगे आंखें गड़ाए बैठ जाया करते हैं. वहीं क्विज शो, जो नॉलेज के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा डोज देता है. कंटेस्टेंट तो पैसे जीतते हैं, लेकिन साथ ही होस्ट से मजेदार बातें भी होती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति की. जो अब नए अंदाज में 15वीं बार वापसी करने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन ही इसे होस्ट करते नजर आएंगे. हाल ही में इसका प्रोमो लॉन्च किया गया.
आ रहा है केबीसी का 15 सीजन
पिछले 23 सालों से इस क्विज गेम शो ने हर किसी के दिल में जगह बनाई हुई है. प्रोमों रिलीज के साथ ही हर किसी की धड़कनें हाई हो गई है. हर साल अमिताभ कुछ तरीकों से टीवी पर अपना जलवा बिखेरने आते हैं और करोड़ों लोगों का प्यार बटोर कर चले जाते हैं. इस बार कौन बनेगा करोड़पति 15 की झलक दिखा कर एक्टर ने साबित कर दिया कि वो कुछ हटकर, कुछ नया करने वाले हैं. लेकिन क्या ये नहीं बताया है.
अमिताभ ने पढ़ी कविता
प्रोमो बेहद दमदार है. अमिताभ ने अपनी शानदार आवाज में एक कविता पढ़ी है. इस कविता के जरिए उन्होंने नए भारत की झलक दिखाई है. लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ कहते है, भारत ने परिवर्तन को पूरी तरह से अपनाया है. एक ऐसा बदलाव जो विकास को बढ़ावा देता है, एक बदलाव जिसने हमारी मानसिकता को फिर से बदल दिया है और एक बदलाव जो नई आकांक्षाओं को प्रेरित करता है. भारत में बड़ी शान से, बड़े ज्ञान से, देखो सब कुछ बदल रहा है और इस परिवर्तन को देश का सबसे बड़ा गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति प्रतिबिंबित करता है.
हालांकि मेकर्स ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये शो सोनी टीवी पर कब से एयर होने वाला है. ना ही इस बात का जिक्र किया है कि इस बार इसकी प्राइज मनी कितनी होगी या थीम क्या रखी जाएगी. लेकिन बदलाव का जिक्र जरूर कर दिया है. लेकिन फैंस को पूरा यकीन है कि इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति उनकी उम्मीदों पर खरा जरूर उतरेगा. कमेंट कर हर कोई अपने एक्साइटमेंट को शो कर रहा है.
aajtak.in