रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म बंटी और बबली 2 रिलीज हो चुकी है. दोनों एक्टर्स हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 13 के सेट पर फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ दोनों ने खूब हंसी-मजाक भी किया. इसी मस्ती के माहौल में रानी ने अमिताभ से एक अनुरोध किया जिसके बाद बिग बी उन्हें ठेंगा दिखाते नजर आए.
सबसे पहले अमिताभ, रानी और सैफ से पूछते हैं कि वे शो में किस तरह की तैयारी कर के आए हैं. इसपर रानी कहती हैं- मैं आपकी फैन रह चुकी हूं तो मैं आपकी फैन हूं, तो जाहिर है आप जो भी करते हैं मैं उसमें आपकी फैन हमेशा रहती हूं. इतनी तारीफ अमिताभ के गले नहीं उतरती, फिर सैफ उनसे कहते हैं- रानी आपसे कुछ खास मदद की उम्मीद कर रही हैं.
अमिताभ कहते हैं- क्या करें खेल वेल बंद कर जाएं... और क्या. रानी कहती हैं- जी बेस्ट है आप चैरिटी का पैसा हमें दे दीजिए, हम निकल जाते हैं. सैफ रानी का साथ देते हुए पूछते हैं- कितने पैसे चाहिए आपको. रानी मुंह खोलकर मांगती हैं- जितना भी आप दे दें.
रानी और सैफ की ये चालाकी देख अमिताभ भी उन्हें अपनी भाषा में जवाब देते हैं. अमिताभ कहते हैं- ठेंगा देंगे आपको...यहां खेलना पड़ेगा आपको. उनका यह जवाब सभी को हंसने पर मजबूर कर देता है.
कपड़ों से लेकर बैग तक, जानिए कितना महंगा है कियारा आडवाणी का स्टाइल स्टेटमेंट
12 साल बाद रानी को सैफ में दिखा ये बदलाव
शो में अमिताभ, रानी और सैफ से और भी बातें करते हैं. वे कहते हैं- आप दोनों 12 सालों बाद एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं तो आपने एक-दूसरे में क्या बदलाव देखा. इसपर रानी कहती हैं- सैफ पहले बहुत ही बच्चे जैसे थे हम तुम के टाइम पे. फिर सैफ की जिंदगी के उतार-चढ़ाव देखे. और अब 12 साल बाद जब बंटी और बबली 2 के लिए मैं उनसे मिली तो वे बहुत परिपक्व शख्स की तरह दिखे.
aajtak.in