KBC के इस सवाल में छिपा था पति का नाम, रेणुका शहाणे ने यूं किया रिएक्ट

गेम के दौरान एक सवाल के जवाब का कनेक्शन रेणुका के पति और एक्टर आशुतोष राणा के नाम पर था. इस पर रेणुका का रिएक्शन देखने वाला था.

Advertisement
रेणुका शहाणे रेणुका शहाणे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन चल रहा है. कोरोना काल की वजह से भले ही शो में कुछ बदलाव किए गए हैं मगर बावजूद इसके शो में कंटेस्टेंट्स के आत्मविश्वास में ना तो कमी आई है ना ही शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के उत्साह में. शो हमेशा की तरह इस बार भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और ज्ञान का श्रोत बना हुआ है. केबीसी के खास कार्यक्रम करमवीर एपिसोड में समाज सेविका फूलबासन ने शिरकत की है. उनका साथ दे रही थींं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे. गेम के दौरान एक सवाल के जवाब का कनेक्शन रेणुका के पति और एक्टर आशुतोष राणा के नाम पर था. इस पर रेणुका का रिएक्शन देखने वाला था. 

Advertisement

केबीसी करमवीर स्पेशल एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन के सामने बैठी थीं छत्तीसगढ़ में महिलाओं को शसक्त करने के लिए संगठन बनाने वाली समाज सेविका फूलबासन देवी. उनका साथ देने और हौसला बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी वहां मौजूद थीं. गेम के दौरान तीसरा सवाल इत्तेफाकन रेणुका शहाणे से कनेक्टेड था और उन्होंने इसका जवाब देने के लिए जरा भी देर नहीं लगाई. उन्होंने बिग बी द्वारा सवाल पढ़ने के तुरंत बाद ही जवाब दे दिया. बिग बी के सवाल पढ़ने के बाद रेणुका ने ऑप्शन्स रखने का भी समय नहीं लिया और मुस्कुराते हुए कहा कि- 'ये तो मेरे पति का नाम है'.

देखें: आजतक LIVE TV

ये था सवाल- 

इनमें से शिव जी का कौन सा नाम ऐसा है जिसका अर्थ होता है वो जो जल्दी प्रसन्न हो जाता है?

Advertisement

इसके ऑप्शन्स थे मनमोहन, आशुतोष, केशव और माधव. इसका सही जवाब था आशुतोष. रेणुका के इस सवाल का जवाब देने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी गौर किया कि इस सवाल का सही जवाब देते वक्त रेणुका काफी खुश महसूस कर रही हैं. सभी जानते हैं कि हम आपके हैं कौन फेम एक्ट्रेस ने दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा से शादी की है और दोनों की शानदार बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर नजर आती रहती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement