बच्चों को सुलाने के लिए ये अनूठा तरीका अपनाती हैं KBC कंटेस्टेंट नेहा मल्होत्रा

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का बुधवार का एपिसोड मंगलवार की रोलओवर कंटेस्टेंट अर्पिता यादव के साथ शुरू हुआ. जयपुर राजस्थान की स्पेशल एजुकेटर अर्पिता ने 12वें सवाल से खेल शुरू किया और इसी सवाल पर क्विट करके चली गईं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का बुधवार का एपिसोड मंगलवार की रोलओवर कंटेस्टेंट अर्पिता यादव के साथ शुरू हुआ. जयपुर राजस्थान की स्पेशल एजुकेटर अर्पिता ने 12वें सवाल से खेल शुरू किया और इसी सवाल पर क्विट करके चली गईं. उन्होंने कुल 6 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि शो पर जीती. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर यमुना नगर हरियाणा की नेहा मल्होत्रा हॉट सीट पर आईं.

Advertisement

नेहा हॉटसीट पर आते हुए काफी भावुक हो गईं जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने टिश्यू पेपर देकर उन्हें आंसू पोछने को कहा. पेशे से बैंकर नेहा काफी बातूनी हैं और उन्होंने अमिताभ के सामने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ मजेदार बातें बताईं. नेहा ने बताया कि जब उनके बच्चे सोने के लिए नहीं जाते हैं तो वह क्या तरकीब लगाकर अपने बच्चों को सोने के लिए भेजती हैं.

दो बच्चों की मां नेहा ने बताया कि वह अपने बच्चों को सुलाने के लिए कहती हैं कि सो जाओ वरना माधुरी दीक्षित आ जाएगी. कभी कभी वह अपने बच्चों से कहती हैं कि मजेंटा कलर आ जाएगा. नेहा ने बताया कि वह कभी-कभी बच्चों से कह देती हैं कि सो जाओ वरना चिलगोजे का चाचा आ जाएगा. नेहा ने कहा कि वह कुछ भी ऐसा कह देती हैं जो उनके जेहन में आ जाता है या जो भी कुछ बच्चों को अजीब लग सकता है.

Advertisement

इस एपिसोड में न्यूज चैनल आज तक की डेप्युटी एडिटर और एंकर चित्रा त्रिपाठी बतौर आस्क द एक्सपर्ट गेस्ट हैं. चित्रा रामनाथ गोयनका अवॉर्ड पा चुकी हैं. नेहा ने मजेदार बातें करते हुए अमिताभ बच्चन के साथ खेल को आगे बढ़ाया और खेल के दौरान उन्होंने मुंबई में शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ ली गई उनकी एक तस्वीर भी दिखाई जिसे देखकर अमिताभ बच्चन काफी हैरान होते नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement