एकता कपूर को लगा जोर का झटका, TRP की दौड़ में टॉप फाइव से बाहर हुआ 'कवच'

बार्क की 25 जून से 1 जुलाई तक की टीआरपी रेटिंग में टॉप फाइव से उनका महत्वाकांक्षी सीरियल 'कवच' बाहर हो गया है. इसमें 'ये है मोहब्बतें' ने शीर्ष पर जगह कायम रखी है. जबकि दूसरे नंबर पर 'कुमकुम भाग्य' है.

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

नरेंद्र सैनी / स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:12 AM IST

'टीवी क्वीन' एकता कपूर के दिन इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं. पहले उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर खूब हंगामा हुआ, उसके बाद फिल्म रिलीज से एक दिन पहले ऑनलाइन लीक हो गई. अब दो दिन पहले ही उनकी एक और फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो गई. लेकिन इन सब से ऊपर उन्हें सबसे ताजा झटका टीवी की दुनिया ने दिया है.

Advertisement

दरअसल, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) की 25 जून से 1 जुलाई तक की टीआरपी रेटिंग में टॉप फाइव से उनका महत्वाकांक्षी सीरियल 'कवच' बाहर हो गया है. इसमें 'ये है मोहब्बतें' ने शीर्ष पर जगह कायम रखी है. जबकि दूसरे नंबर पर 'कुमकुम भाग्य' है.

...इसलिए बड़ा है ये झटका
हालांकि दूसरे और तीसरे पायदान पर जगह बनाने वाले सीरियल भी बालाजी टेलीफिल्म्स के हैं. लेकिन 'कवच' ने उनके धांसू सीरियल 'नागिन' की जगह ली है. 'नागिन' ऐसा सीरियल रहा है जिसने सलमान खान के 'बिग बॉस' तक को टीआरपी की दौड़ में पछाड़ दिया था. ऐसे में एकता कपूर के लिए यह वाकई एक बड़ा और तगड़ा झटका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement