कौन बनेगा करोड़पति एक क्विज गेम शो है. लेकिन इस शो पर अक्सर ही कंटेस्टेंट्स होस्ट अमिताभ बच्चन से अपने दिल की बात कह जाते हैं. हाल ही में एक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से आए कंटेस्टेंट पुलक कुमार सुर ने अपने बेटे की बीमारी के बारे में अमिताभ से बात की. बिग बी ने पुलक को हिम्मत दी और कहा कि आपकी तपस्या जरूर रंग लाएगी.
केबीसी का इमोशनल पल
बंगाल के पुलक कुमार सुर बिनी किसी लाइफलाइन को खोए 60 हजार की रकम को जीतकर अपने नाम कर चुके थे. इसके बाद अमिताभ ने एक रिक्वेस्ट को मानते हुए उनके बेटे सौम्यदीप सुर से उनकी बात वीडियो कॉल पर कराई. सौम्यादीप ने बताया कि पुलक का सपना था कि वो अमिताब बच्चन के साथ केबीसी खेले. सौम्यदीप ने कहा- सर, मै आपको बताना चाहता हूं कि पापा का सपना पूरा हुआ है. सर आज बहुत खुश हूं. पापा ने अभी तक जितना भी किया है, मेरे लिए किया है.
अमिताभ ने बेटे की बात सुनकर पुलक से कहा ये बड़ा ही खास रिश्ता है, पिता-पुत्र के बीच में. अमिताभ के पूछते ही पुलक ने बताया कि जब सौम्यदीप 7 साल का था उसे ब्रेन कैंसर डायग्नोज हुआ था. अभी तो पुलक उस सदमें से उबर ही ना पाए थे कि दो दिन के अंदर पता चला कि ये कैंसर चौथी स्टेज पर है. ये बताते हुए पुलक की आंखों से आंसू छलक पड़े. पुलक ने कहा- ये लड़के ने अपना चाइल्डहुड नहीं देखा. बहुत फाइट किया है. मेरी वाइफ ने काफी कुर्बानियां दी हैं. हम लोगों ने दो साल तक नॉर्मल लाइफ नहीं देखा.
पुलक ने आगे कहा- ये लड़का मेरा वॉरियर है, सर. इसने जिंदगी की लड़ाई लड़ी है. मुझसे कोई पूछता है कि आपका हीरो कौन है, तो मैं कहता हूं, मेरा बेटा. मैंने उसका स्ट्रगल देखा है. आसान नहीं है किसी के लिए करना. अमिताभ ने पुलक से बेटे की हाल पूछा तो पुलक ने कहा- ट्रीटमेंट जारी है. ब्रेन कैंसर के लिए रेडिएशन, कीमोथेरेपी, सर्जरी दोनों जरूरी है. उसके साथ सब चल रहा है. वो असल फाइटर है.
बेटा गिनता था इंजेक्शन
अमिताभ ने पुलक से कहा- ये आपके लिए बड़े गर्व की बात है. इसके बाद अमिताभ ने सौम्यदीप की मां से बात की और पूछा की आपके लिए कैसा रहा. मां की बातें सुनकर अमिताभ भी इमोशनल हो गए. सौम्यदीप की मां ने कहा- जिस वक्त बाकी बच्चे क्रिकेट खेलते अपनी बॉल काउंट करते थे, उस दौरान मेरा बेटा अपने इंजेक्शन काउंट करता था. हम झूठी दिलासा ही देते थे, बेटा तुम भी जल्दी ठीक होगे. वो स्कूल नहीं जा पाता था. कभी-कभी लगता था ये सब खत्म भी होगा या सारी जिंदगी ऐसे ही कट जाएगी. वो दिन हम कभी नहीं भूल सकते.
अमिताभ ने कहा- हम सब दुआ करते हैं कि ये दिन जल्दी से बीत जाएं. ये आपकी तपस्या रही है, आपकी देखरेख अवश्य फल लाएगी. पुलक कुमार सुर शो से 12 लाख 50 हजार की धनराशि जीतकर गए.
aajtak.in