टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगी. हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर कोई भी डिटेल मीडिया से शेयर नहीं की है. जबसे वरुण संग इनकी दुबई में सगाई हुई है, करिश्मा ने चुप्पी साधी हुई है. खबरों के मुताबिक, 4 फरवरी को करिश्मा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी. वहीं, 5 फरवरी को सुबह में पहले हल्दी और फिर शादी का कार्यक्रम चलेगा. करिश्मा खुद अपनी शादी की तैयारियां पर्सनली देख रही हैं. इनके सभी रीति-रिवाज साउथ इंडियन और गुजराती स्टाइल में होंगे. वरुण बंगेरा, कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में करिश्मा की शादी में वहां का कल्चर भी देखने को मिलेगा.
शादी में दिखेगा मिक्स्ड कल्चर
एक्ट्रेस की दोस्त ने कहा, "करिश्मा काफी समय से अपनी शादी के आउटफिट्स को प्लान कर रही हैं. वह अपने होने वाले पति और इन लॉज के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं. ऐसे में करिश्मा ने पिंक कांजीवरम साड़ी चुनी है, जिसपर गोल्डन बॉर्डर है. इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए करिश्मा ने साउथ इंडियन जूलरी चुनी है. करिश्मा यह साड़ी विदाई के टाइम पहनेंगी. शादी में गुजराती और साउथ इंडियन कल्चर के रीति-रिवाज देखने को मिलेंगे."
सूत्र का कहना है कि करिश्मा और वरुण ने अपनी शादी को ग्रैंड करने की प्लानिंग की थी, लेकिन कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए ऐसा करना सही नहीं है. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए वेडिंग गेस्ट की लिस्ट 50 कर दी गई है. शादी शानदार होने वाली है और करिश्मा इसके लिए काफी तैयारियां कर रही हैं.
Karishma Tanna engaged! जल्द बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेने का प्लान
करिश्मा ने अपने दोस्तों के लिए बैचलरेट पार्टी रखी थी, लेकिन कोरोना को देखते हुए अब यह पार्टी कैंसल कर दी गई है. करिश्मा और वरुण की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. डेढ़ साल पहले हुई इस मुलाकात में पहले दोनों दोस्त बने, इसके बाद डेट करना शुरू किया. इन्होंने 12 नवंबर 2021 को दुबई में सगाई की. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई.
aajtak.in