टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 5 फरवरी को दोनों सात फेरे लेंगे. करिश्मा तन्ना डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं. गोवा में एक फाइव स्टार होटल में करिश्मा की शादी की रस्में चल रही हैं. 3 फरवरी को करिश्मा की हल्दी सेरेमनी हुई थी, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. अब 4 फरवरी को करिश्मा की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें उन्होंने येलो लहंगा पहनना चुना. हाथों पर वरुण के नाम की लगी मेहंदी को करिश्मा निहारती नजर आईं. वहीं, मेहंदी जल्दी सूख जाए, इसके लिए वरुण ने काफी मेहनत की.
वरुण ने सुखाई लेडीलव की मेहंदी
दरअसल, अपनी दुल्हनिया के हाथों पर लगी मेहंदी को वह ड्रायर से सुखाते नजर आए. सोशल मीडिया पर करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की मेहंदी सेरेमनी का एक बेहद क्यूट वीडियो सामने आया है. मेहंदी सुखाते हुए वरुण अपने नाम को भी करिश्मा के हाथों में ढूंढते नजर आए. हालांकि, जब मेहंदी करिश्मा को लगी उस समय उन्होंने हल्के ग्रीन कलर का चंदेरी सूट पहना था. बॉर्डर पर गोल्डन वर्क हुआ था. बालों को करिश्मा ने खुला रखा था और अपने लुक को काफी सिंपल. एक चेयर पर बैठीं करिश्मा की मेहंदी को वरुण ड्रायर से सुखाते नजर आए.
इसके साथ ही मेहंदी सेरेमनी के कई और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वरुण अपनी लेडीलव के लिए डांस करते नजर आ रहे हैं. करिश्मा भी अपने दोस्तों संग थिरकती नजर आ रही हैं. चारो ओर मेहंदी सेलिब्रेशन की धूम है. सभी काफी एन्जॉय कर रहे हैं. समंदर किनारे इस फाइव स्टार होटल का व्यू बेहद खूबसूरत है.
करिश्मा-वरुण ने हल्दी सेरेमनी पर किया लिपलॉक, प्यार के रंग में रंगा नजर आया कपल
करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह फिल्म 'सूरज पर मंगल भारी' और 'संजू' में नजर आई थीं. जहां उन्होंने स्पेशल डांस नंबर किया था. करिश्मा 'नच बलिए', 'बिग बॉस 8', 'झलक दिखला जा' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही करिश्मा 'खतरों के खिलाड़ी 10' की विनर भी रह चुकी हैं. इसके अलावा करिश्मा अपनी पर्सनल लाइफ और डेटिंग को लेकर भी कई बार सुर्खियों में आ चुकी हैं.
aajtak.in