बिग बॉस के अपकमिंग वीकेंड का वार में टीवी एक्ट्रेस हिना खान गेस्ट बनकर आएंगी. शो में आकर हिना खान एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ाएंगी. हिना खान के एंटरटेनमेंट का जादू पूरे घर पर चढ़ेगा. हिना खान ने घरवालों को एंटरटेनमेंट के साथ पेन भी दिया.
हिना खान के आने से डबल होगा एंटरटेनमेंट
शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. घर में मस्ती मजाक, डांस का माहौल है. लड़कों की वैक्स हो रही है. जय भानुशाली के पैर पर अफसाना खान ने वैक्स की. दर्द के मारे जय भानुशाली की चीखें निकल जाती हैं. जय कहते हैं- बाल के साथ ये तो पूरी खाल भी निकाल देगी. जय के अलावा करण कुंद्रा के हाथ में वैक्स की गई.
Fast & Furious एक्टर Paul Walker की बेटी ने रचाई शादी, Vin Diesel ने निभाई पिता की भूमिका
एंटरटेनमेंट यहीं नहीं रूका. पहले ईशान सहगल और विशाल कोटियन ने डांस किया. इसके बाद ईशान सहगल और माइशा अय्यर ने रोमांटिक डांस किया. फिर आई बारी निशांत भट्ट और करण कुंद्रा की. करण और निशांत ने भी रोमांटिक डांस किया. उन्हें डांस करते करते चादर को फोल्ड करना था. करण और निशांत ने अपने फनी मूव्स से घरवालों को काफी एंटरटेन किया. दोनों का कपल डांस देख जय भानुशाली कहते हैं- आज पता चला कि करण का कोई लव एंगल क्यों नहीं बन रहा यहां पर.
Mira Rajput शॉर्ट्स पहनने पर ट्रोल, यूजर्स बोले 'पैंट पहनना भूल गईं क्या'
सलमान खान से पड़ी करण कुंद्रा को डांट
वीकेंड का वार में हिना खान के अलावा मनीष पॉल के भी आने की चर्चा है. बीबी 15 के अभी तक के दोनों वीकेंड का वार फुलऑन एंटरटेनिंग गए हैं. अपकमिंग एपिसोड में भी धमाल देखने को मिलने वाला है. शनिवार के एपिसोड में सलमान खान के निशाने पर होंगे करण कुंद्रा और जय भानुशाली. करण कुंद्रा ने प्रतीक को टास्क के दौरान पटका था. सलमान इस बिहेवियर के लिए करण कुंद्रा को डांटेंगे. सलमान की डांट के बाद करण कुंद्रा को इमोशनल होते हुए देखा गया.
aajtak.in