'शट अप...', गिन्नी के पापा ने कर दिया था कपिल शर्मा का वेडिंग प्रपोजल रिजेक्ट, कॉमेडियन ने बताई वजह

कपिल के लिए कॉमेडी में करियर बनाना आसान नहीं था. कॉमेडियन की जर्नी 2017 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से शुरू हुई थी. कई छोटे-बड़े काम करते हुए आज वो करोड़ों के मालिक बने हैं. लेकिन उस दौरान कपिल की फाइनेंशियल स्टेटस गिन्नी के परिवार के जैसी नहीं थी. यही बात गिन्नी के पिता के टेंशन का कारण था.

Advertisement
कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा ना सिर्फ प्रोफेशनली सक्सेसफुल हैं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी एक बेहद खुश फैमिली मैन हैं. कॉमेडियन-एक्टर कपिल और वाइफ गिन्नी दो प्यारे-प्यारे बच्चों के पेरेंट्स हैं. अक्सर ही कपिल अपनी और गिन्नी की लव स्टोरी के बारे में बात करते नजर आते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त आया था, जब इनकी शादी पर ग्रहण लग गया था. आज तो ये सक्सेसफुल जोड़ी है, लेकिन एक वक्त था जब इनकी शादी के लिए कोई रजामंद नहीं था. 

Advertisement

नहीं थी गिन्नी के पापा की रजामंदी
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी को जल्द ही चार साल होने वाले हैं. लेकिन एक दौर था जब ये शादी ही होनी नामुमकिन-सी थी. कपिल ने अपने शो पर इस बात का खुलासा खुद किया है. कपिल को गिन्नी से शादी करने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे. कॉमेडियन ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि गिन्नी के पापा ने साफ मना कर दिया था. लेकिन कई मान-मन्नौवल के बाद जाकर उनकी वाइफ के पापा ने अपनी रजामंदी दी थी. 

कपिल के लिए कॉमेडी में करियर बनाना आसान नहीं था. कॉमेडियन की जर्नी 2017 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से शुरू हुई थी. कई छोटे-बड़े काम करते हुए आज वो करोड़ों के मालिक बने हैं. लेकिन उस दौरान कपिल की फाइनेंशियल स्टेटस गिन्नी के परिवार के जैसी नहीं थी. यही बात गिन्नी के पिता के टेंशन का कारण था. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा- मुझे लगता था कि हमारी फ्रेंडशिप का कोई अंजाम नहीं है. क्योंकि हमारी कास्ट अलग है और हम दोनों के स्टेटस में भी जमीन आसमान का फर्क था. तो हमने ब्रेक ले लिया था. 

Advertisement

रंग लाई कपिल की मेहनत

लेकिन वक्त बदला और कपिल की मेहनत रंग ला रही थी. उनकी किस्मत बदल रही थी. कपिल कुछ कमाने लगे थे. इसलिए जब कपिल की मां उनकी शादी का प्रपोजल लेकर गिन्नी के पापा के पास गईं तो उन्होंने बड़े प्यार से मना कर दिया. कपिल उस वक्त मुंबई में सेटल ही हुए थे. उनकी लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था, लेकिन गिन्नी ने कभी हिम्मत नहीं छोड़ी थी. कुछ वक्त बाद 2016 में कपिल ने फिर हिम्मत कर गिन्नी को शादी के लिए पूछा और बात बन गई. आखिरकार कपिल और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर, 2018 में हुई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement