टीवी छोड़ डिजिटल हुआ कपिल शर्मा का शो, फैन ने परेशान होकर की शिकायत, मिला ये जवाब

कपिल शर्मा का कॉमेडी शो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है, जिससे पारंपरिक टीवी पर परिवार के साथ बैठकर देखने का अनुभव खत्म हो गया है. दर्शक इस बदलाव से नाखुश हैं, क्योंकि वे एक साथ हंसने के उन पलों को मिस कर रहे हैं. ऐसे में एक फैन ने कपिल से शिकायत की है.

Advertisement
कपिल शर्मा से फैन की शिकायत (Photo: Youtube/Screengrab) कपिल शर्मा से फैन की शिकायत (Photo: Youtube/Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

कपिल शर्मा देश के सबसे मशहूर कॉमेडियन हैं. उनके चुटकुलों और मजेदार बातचीत ने लाखों परिवारों का दिल जीता है. पहले उनका शो हर शनिवार-रविवार को टीवी पर आता था, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर मजे से देखता था. लेकिन अब शो नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिव आता है और डिजिटल हो गया है. बहुत से दर्शक उस पुराने 'साथ बैठकर हंसने' वाले पल को मिस कर रहे हैं.

Advertisement

कपिल से फैन ने की शिकायत

इसी बात को लेकर एक फैन ने खुद कपिल को X पर टैग करते हुए शिकायत की. फैन ने ट्वीट किया, 'जब द कपिल शर्मा शो टीवी पर आता था तो हर घर में शनिवार-रविवार का प्लान फिक्स होता था. सब साथ बैठकर देखते थे. लेकिन OTT पर आने के बाद हम लोग अब साथ नहीं देख पाते.' इसका जवाब भी कपिल शर्मा ने दिया है. उन्होंने जवाब में लिखा, 'लेकिन अब तो अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते हो ना.'

टीवी के किंग हुआ करते थे कपिल

इस जवाब से बहुत से यूजर्स सहमत नहीं हुए. उन्होंने कहा कि सुविधा भले मिल जाए, लेकिन परिवार के साथ बैठकर हंसने की वो खुशी और वैल्यू नहीं मिलती. कपिल का शो पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के नाम से कलर्स चैनल पर जून 2013 से जनवरी 2016 तक चला. फिर क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से शो छोड़कर कपिल ने सोनी पर 'द कपिल शर्मा शो' शुरू किया था, जो अप्रैल 2016 से जुलाई 2023 तक चला. 2024 से कपिल शर्मा अपना शो लेकर पूरी तरह स्ट्रीमिंग पर आ गए. इसका नाम 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' रखा गया, जो नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है और दुनियाभर में उपलब्ध है.

Advertisement

सिल्वर स्क्रीन पर कर रहे वापसी

हाल ही में कपिल शर्मा ने ऐलान किया है कि वह अपने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 4 लेकर आ रहे हैं. इसमें उनके साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा होंगे. इसके अलावा कपिल बड़े पर्दे पर भी वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को लेकर फैंस उत्साहित हैं. अब्बास-मस्तान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयेशा खान नजर आएंगी. ये फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement